जयपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते लगातार बारिश का दौर जारी है। पूर्वी हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही हैं। लगातारी हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। पूर्वी राजस्थान के इलाकों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी जयपुर, भरतपुर तथा कोटा संभाग में बारिश की संभावना जताई हैं। इसके साथ ही बारां, करौली, झालावाड़ तथा सवाई माधोपुर सहित कई जिलों मे अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से भी लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश की राजधानी जयपुर में हल्की वर्षा होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग की और से बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। हालांकी प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को नहीं मिल रही हैं। बारिश नहीं होने के कारण लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर, पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर वेलमार्क लो प्रेशर एरिया कमजोर बना हुआ है। जिसके कारण इन इलाकों मं भारी बारिश देखने को मिल रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों मे जल भराव हो गया। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में 6 अगस्त से बारिश की गतिविधियों को कमी होने के आसार हैं। मानसून की सक्रियता के बाद से प्रदेश में 65 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं प्रदेश के कई जिले ऐसे भी है जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।