जयपुर। राजधानी दूसरे दिन भी बारिश का दौर लगातार जारी है। राजधानी जयपुर सहित आसपास के इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण आमजन को गर्मी से राहत भी मिल रही है। वही लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही राजधानी सहित कई राज्यों में काली घटा भी छाई रही।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून प्रदेश में एक्टिव हो गया हैं। जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारीश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लगातार हो रही बारिश के चलते यलो व ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हैं। सबसे ज्यादा बारिश राजसमंद में दर्ज की गई हैं। वहीं राजधानी जयपुर में हल्की बारिश देखने को मिली जिसके कारण अमजन को गर्मी व उमस का सामना भी करना पड़ा। राजधानी में मौसम लगातार अपने मिजाज बदलता रहा।
राजधानी जयपुर के आस-पास के इलाकों में बारिश देखने को मिली। जोरदार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया जिसके कारण आमजन को परेशानीयों का सामना भी करना पड़ा। सिरोही, भीलवाड़ा, अलवर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर, बाड़मेर, अजमेर व नागौर के साथ ही कई जिलों में बरसात दर्ज की गई। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से अलर्ट भी जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा व जयपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।