जयपुर। एक व्यक्ति को ऑनलाइन डेटिंग करना भारी पड़ गया। ऑनलाइन डेटिंग के चक्कर में युवक को 12 लाख रूपए गवाने पड़ गए। दरअसल पहले लड़कियों की प्रोफाइल भेजी गई उसके बाद गर्ल चूज कर बात करने के लिए मोबाइल नंबर दिए। उसके बाद फीस का झांसा देकर बार-बार पैसे वसूले गए। रूपये वसूलने के बाद भी पेमेंट रिफंट का झांसा भी दिया। पीड़ित ने बजाज नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की टोंक रोड़ बजाज नगर निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाय की 11 अक्टूबर 2022 को उसके मोबाइल पर एक ऑनलाइन डेटिग का मैसेज आया। जिसमें एक नंबर दिया हुआ था। जब उस नंबर पर फोन किया तो पहले टीना और उसके बाद निधी नाम की लड़कियों से बात हुई। जब लड़कियों से बात हुई तो 2150 रूपए फीस देने के बाद लड़की का मोबाइल नंबर देने को कहा।
पीड़ित ने 1150 रूपए जमा करवा दिए जमा करवाने के बाद एक फोन आता है ओर 11 हजार 400 रूपए जमा करवाने के लिए कहा जाता हैं। यह रूपए जमा करवाने के बाद वॉट्सऐप चैटिंग करने की बात कही। उसके बाद कुछ लड़कियों की प्रोफइल भेजी ओर चूज करने के लिए कहा। जब प्रोफाइल को चूज किया तो मोबाइल नंबर भेजे। फिर एक फोन आया और कहा चैटिंग करनी हैं तो 7 हजार 800 रूपए फीस जमा करवाओं। साथ ही यह भी कहा की पैसे रिफंड़ कर दिए जाएंगे। पीड़ित ने बताया की ऐसे कर के 12 लाख रूपए वसूल लिए और फिर मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।