Dausa by-election : जयपुर। राजस्थान में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कंस ली है। वहीं दौसा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी जीत के लिए पूरा जोर लगायेगी। हालांकि यह तो वक्त ही बतायेगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारता है। इस सीट पर भाजपा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट का प्रभाव है। ऐसे में दोनों पार्टियों के आलाकमान किसी भी कंडीडेट को टिकट देने से पहले इनसे सलाह जरूर लेंगे। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
यहां भी पढ़ें:- राजस्थान में नए जिलों पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, इन जिलों पर गिर सकती है गाज!
कांग्रेस के टिकट की दौड़ में है ये बड़े नाम
बता दें कि विधायक मुरारी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव में दौसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में जीत हासिल करने के साथ मुरारी लाल मीणा भी सांसद बन चुके हैं, जिसकी वजह से यह सीट खाली हो गई थी। लेकिन अब कांग्रेस यहां से किसको टिकट देगी। हालांकि कांग्रेस के टिकट पाने के लिए कई उम्मीदवार दौड़ में है। जिसमें सबसे पहला नाम सविता मीणा का है, जिन्होंने 2019 में दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ा था। बता दें कि सविता मीणा वर्तमान दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा की पत्नी है। इनके अलावा कांग्रेस के टिकट की दौड़ में नरेश मीणा, पूर्व विधायक जीआर खटाना, रामजीलाल ओढ़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सहित कई नाम शामिल है।
पायलट बनाम किरोड़ी
हालांकि दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का टिकट दिग्गज नेता सचिन पायलट की सूझबूझ से दिया जायेगा। क्योंकि दौसा में गुर्जर और मीणा वोट बैंक ही किसी भी उम्मीदवार की हार जीत का फैसला करते है। लेकिन आलाकमान का फैसला ही सर्वोपरी होगा। वहीं दौसा में भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा का भी प्रभाव है। ऐसे में बीजेपी भी उनकी सूझबूझ से टिकट देगी। हालांकि लोकसभा चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी उम्मीदवार को टिकट दिलाया था और उनकी जीत की गारंटी ली थी। लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार मुरारी लाल मीणा ने कन्हैया लाल मीणा को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था। जिसके बाद किरोड़ी ने भाजपा को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में आलाकमान किरोड़ी को अहमियत देंगे या नहीं। भाजपा किसकों टिकट देगी।हालांकि टिकट की रेस में सबसे आगे पूर्व विधायक शंकर लाल सबसे आगे है। इनके अलाव जगमोहन मीणा, रिटायर्ड आईएएस, नीलम गुर्जर, पूर्व प्रदेश मंत्री सहित कई नाम शामिल है। हालांकि यह तो वक्त ही बतायेगा भाजपा किसकों टिकट देती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।