Dausa by-election : राजस्थान में होने वाले उपचुनावों को लेकर सभी पार्टियां के उम्मीदवार चुनाव-प्रचार में जुट गए है। वहीं 13 नवंबर को प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। वहीं किरोड़ी के भाई जगमोहन को बीजेपी का टिकट मिलने से दौसा में घमासान हो गया है। ऐसे में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधा है।आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें : बीकानेर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3300 लीटर घी सीज किया
किरोड़ी ने किसानों को धोखा दिया : डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि क्या किसी ने सोचा था कि किरोड़ी लाल मीणा कृषि मंत्री बनेंगे। कृषि मंत्री बनते ही भाई के टिकट के लिए किसानों के हितों को दरकिनार करके सरकार के खिलाफ हड़ताल करेंगे। आवाज बुलंद करेगा, गांव छोड़ देगा और बंगला छोड़ देगा, ऐसा किसी ने सोचा था। उन्होंने कहा है कि मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं, लेकिन, सही कह रहा हूं। डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी दी जाती है, उस व्यक्ति को अपने जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभानी चाहिए। एक मंत्री 3 महीने तक रूठ जाता है, लेकिन भाई को टिकट मिलते ही भवानी जाग गई है।
भाई को टिकट मिलते ही जागी भवानी
लेकिन कृषि मंत्री बनते ही कहते हैं कि किसान लोन लेगा फिर नहीं चुकाएगा। यह किसान की आदत बन गई है। खुद मंत्री, भतीजा विधायक और भाई के टिकट के लिए सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी। लेकिन भाई को टिकट मिलते ही भरत मिलाप करने लगे। बता दें कि दौसा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी ने किरोड़ी मीणा के भाई जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को टिकट दिया है। बीजेपी इसबार ब्राह्मण की जगह मीणा समुदाय से टिकट दिया है। ऐसे में अबकी बार दौसा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।