लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Dausa by-election : दौसा। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए है और जैसे-जैसे चुनावी तारीख करीब आ रही है। वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। खींवसर, देवली-उनियारा के अलावा दौसा सीट भी हॉट बन गई है और दौसा में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में घमासान तेज हो गए है। वहीं दौसा विधानसभा उप-चुनाव पर कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन करने पहुंचे सांसद मुरारीलाल मीणा ने लवान सभा में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान के बाद राजस्थान की सियासत गरमा गई है, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा है कि कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने मुझे रात में फोन कर पूछा कि साहब, वोट किसको देना है, तो मैं सभी को कह देना चाहता हूं कि मुरारीलाल मीणा दोगला नहीं है। मैं चैलेंज पर टिकट लेकर आया हूं, हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा जीते। मुरारी लाल मीणा ने कहा है कि सभी कार्यकर्ताओं को दिन-रात मेहनत करके चुनाव जीताना है। आपका लालच में नहीं आना है, अगली बार राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आयेंगी। उपचुनाव में डीसी चुनाव हार गया तो हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए बड़े शर्म की बात होगी। भाजपा के लोग कुछ भी कह सकते हैं, मेरे नाम से फोन कर भ्रमित कर सकते हैं। कोई कहेगा डीसी तो पायलट का आदमी है. कोई गहलोत का तो कोई मेरा बताएगा।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा, नामांकन सभा में गहलोत और डोटासरा आए थे। लेकिन यह टिकट सभी नेताओं की सहमति से दिया है। कांग्रेस के टिकट वितरण से एक मैसेज जाता है कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करता है। पार्टी भी उसका ध्यान रखती है, यह हम सबकी इज्जत का सवाल है। मुरारी मीणा ने मुख्यमंत्री तंज कसते हुए बोले, सीएम दौसा आए थे जो लिस्ट पढ़कर सड़कों के विकास के बारे में बता रहे थे। अगले दिन कांग्रेस की मीटिंग में मैंने कहा कि भाजपा वाले क्या काम गिना रहे हैं। वो तो कांग्रेस सरकार की बनाई सड़कों के गड्ढे ही भर देंगे तो मान लेंगे।
बता दें कि उप-चुनाव में दौसा विधानसभा हॉट सीट बनती जा रही है। दौसा सीट कांग्रेस का गढ़ है, आज इस गढ़ में कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की आज उपचुनाव में एंट्री होगी। सचिन पायलट दौसा में रोड शो, नुक्कड़ सभाएं और सैंथल, कुंडल में सभा करेंगे। सचिन पायलट एक जनाधार वाले नेता माने जाते हैं….. सचिन पायलट के दौसा दौरे से गुर्जर मतदाता कांग्रेस के प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। बता दें कि राजस्थान में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और 23 नवंबर को रिजल्ट आयेगा। वहीं किरोड़ी लाल मीणा अपने भाई जगमोहन का प्रचार करने में लगे हुए है। हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि दौसा में बाजी कौन मारेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
SONE-426 All 4 first-time sexual experiences. Moe Sakakihara’s second AV debut work This is…
Naresh Meena on Rajkumar Roat : देवली-उनियारा। राजस्थान में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को…
Rajkumar Roat : डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर भारत आदिवासी…
SONE-426 All 4 first-time sexual experiences. Moe Sakakihara’s second AV debut work This is…
Содержимое Преимущества игры в Pinco CasinoДоступность и удобствоБезопасность и надежностьБезопасность и надежность Pinco CasinoКак зарегистрироваться…
Lawrence Bishnoi News : जोधपुर। साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को एक बड़ी जिम्मेदारी…