स्थानीय

Dausa by-election : मुरारी मीणा का दबदबा होगा खत्म? किरोड़ी मीणा ने मोदी की गारंटी पर बनाई ये खास रणनीति

Dausa by-election : राजस्थान में अक्टूबर-नवंबर में 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले है। खींवसर, नागौर, चौरासी, देवली उनियारा, दौसा इन विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। इन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है। वहीं भाजपा को इन सीटों में से सबसे ज्यादा खतरा दौसा विधानसभा सीट (Dausa by-election ) पर है, क्योंकि इस सीट पर पूर्व विधायक और लोकसभा सदस्य मुरारी लाल मीणा का दबदबा है। हाल ही में हुए लोकसभा सीट पर मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) ने करीब 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की थी। जबकि बीजेपी उम्मीदवार कन्हैयालाल मीणा के प्रचार में पीएम मोदी से लेकर कई दिग्गज उतरे थे। वहीं किरोड़ी लाल मीणा इस सीट पर बीजेपी की जीत दावा कर रहे थे। लेकिन मुरारी लाल मीणा ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) से उनकी मंत्री पद की सीट भी छीन ली है।

दौसा उपचुनाव जीतने के लिए किरोड़ी मीणा ने बनाई खास रणनीति

दौसा उपचुनाव सीट (Dausa by-election )  जीतने के लिए भाजपा जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है। बूथ स्तर पर प्रत्येक मतदाता तक सीधी पहुंच बनाने के लिए एक रणनीति तैयार की गई है। इस रणनीति को लेकर शुक्रवार को शहर के रावत पैलेस में विधानसभा क्षेत्र दौसा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार और प्रदेश में भी पार्टी की सरकार बनी है। उन्होंने उल्लेख किया कि दोनों स्तरों पर भाजपा की विजय में सभी बूथ अध्यक्ष और बूथ स्तर के कार्यकर्ता नींव के पत्थर की तरह हैं। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा ने सुशासन स्थापित किया है। उन्होंने सभी बूथ अध्यक्षों से अपील की कि वे अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराएं और सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर दें। बूथ अध्यक्षों को अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में बैठकें आयोजित करनी चाहिए और मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क करके भाजपा सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके अलावा, संगठन के प्रभावशाली नेताओं और बड़े पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ की निगरानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-अद्भुत है ये गणेश मंदिर, हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी करते हैं पूजा, बप्पा करते हैं मुराद पूरी

उपचुनाव और सदस्यता अभियान पर रणनीति

जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभुदयाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव (Dausa by-election ) और सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। उपचुनाव के विषय में दौसा में संगठनात्मक संरचना तैयार की गई है, जिसमें प्रवासी, विस्तारक, संयोजक और बूथ अध्यक्ष शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र में जाकर उपचुनाव और सदस्यता अभियान की रणनीति पर आधारित गतिविधियों को संचालित करेंगे। विधानसभा क्षेत्र संयोजक महेंद्र तिवारी ने बताया कि भाजपा के समर्थन में बूथों को मजबूत करने के लिए प्रत्येक मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में बूथ अध्यक्षों, बूथ स्तरीय बीएलओ और बूथ पालकों के साथ बैठकें की जाएंगी। बूथ समितियों के साथ समन्वय भी सुनिश्चित किया जाएगा। बूथ सम्मेलनों के जरिए से प्रत्येक बूथ की गतिविधियों को सक्रिय करना होगा। बूथों पर मतदाता सूचियों का वितरण और मतदान के समय मतदाताओं के घरों तक पर्चियों का वितरण की निगरानी की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

 

Mukesh Kumar

Recent Posts

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

26 मिन ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

1 घंटा ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

2 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

3 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

3 घंटे ago

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की “सनातन हिन्दू एकता” पदयात्रा शुरू, 9 दिनों का शेड्यूल जारी

Sanatan Hindu Unity : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 नवंबर से ''सनातन…

6 घंटे ago