Dausa-Gangapur Railway: दौसा गंगापुर सिटी रेल लाइन पर जल्द ही ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी। इस रेलवे ट्रेक का फाइनल निरिक्षण भी हो गया हैं। इस ट्रेक पर ही राजस्थान की सबसे बड़ी 2.7 किमी लंबी रेल सुरंग भी मौजूद हैं। बीते 28 साल से इस रेल लाइन पर काम चल रहा था। शुक्रवार (८ मार्च 2024) को रेल लाइन का सीआरएस आर के शर्मा ने फाइनल निरिक्षण कर इसे मंजूरी दे दी। शर्मा ने 8 मोटर ट्रॉलियों से अधिकारियों के साथ निरीक्षण पूरा किया।
करीब 4 घंटे तक चले शर्मा ने प्रदेश की सबसे लंबी 2.7 किमी की इंदावा रेल सुरंग का निरिक्षण किया। साथ ही विभिन्न तकनीकों को बारीकी से देखा। इस दौरान वे कई बार अपनी ट्रॉली से नीचे उतरे और ट्रैक और पटरियों के ज्वाइंटस को जांचा-परखा। वापसी में ट्रेन 90 किमी रफ़्तार से दौड़ती नजर आई। बताया जा रहा इस ट्रैक पर 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही ट्रेन दौड़ना शुरू होगी। इंदावा रेल सुंरग की वजह से अब कई सफर आसान हो जाएंगे।
डीएमयू शुरू करने की संभावना
इस सुरंग की वजह से दिल्ली-मुंबई ट्रैक और जयपुर-दिल्ली ट्रैक भी आपस में जुड़ सकेंगे। इसकी वजह से दौसा, अलवर समेत कई शहरों को गंगापुर होते हुए मुंबई और दक्षिण भारत तक सीधी रेल सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी। जानकारी के मुताबिक, इस रुट पर फिलहाल डीएमयू शुरू करने की संभावना है।
यह भी पढ़े: आज से खुल गया Khatipura Railway Station, PM Modi ने दी 17 हजार करोड़ की सौगात
1020 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
दौसा-गंगापुर सिटी वाले रूट पर दौसा, बनियाना, नांगल, सलेमपुर, डीडवाना, लालसोट, बिंदोरी, मंडावरी, पिपलाई, चामनवास, खूंटला, उदेईकलां और गंगापुर सिटी सहित 13 स्टेशन आते हैं। यह पूरा 94.65 किमी लंबा रुट हैं, जिस पर ट्रेन चलाने का सपना बीते 28 सालों से देखा जा रहा था। यह प्रोजेक्ट पहले 410 करोड़ रुपये में पूरा होना था, लेकिन अब इसे पूरा करने में 1020 करोड़ रुपये की लागत आई हैं।