Dausa Murari Lal Meena Beti : अक्सर जब कोई नेता जीतता है तो उसके परिवार वाले बहुत खुश होते हैं। लेकिन राजस्थान के दौसा में मामला उलटा ही है। राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट के करीबी और पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा ने जोरदार जीत दर्ज की हैं। विधायक से सांसद का सफर मुरारी जी शुरू कर चुके हैं। लेकिन उनकी सुपुत्री पीएम मोदी की मुरीद हो रही है। दौसा से कांग्रेस के नये सांसद मुरारी लाल मीणा की बेटी का एक बयान (Dausa Murari Lal Meena Beti) काफी वायरल हो रहा है। इस बयान में मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका ने पीएम नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है। चलिए जानते हैं वो बयान जिसने राजस्थान की राजनीति में तहलका मचा दिया है।
यह भी पढ़ें : किरोड़ी लाल मीणा बढ़ा सकते हैं भजनलाल की मुश्किलें, जल्द देंगे इस्तीफा!
दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के नेता मुरारी लाल मीणा की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान से ही सियासत में दौसा सीट पर यही अनुमान था कि कांग्रेस यहां से मजबूत स्थिति में है। जीते गए नेता मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका (Dausa Murari Lal Meena Beti) ने मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।
दौसा क्षेत्र की सबसे ताजातरीन खबरों और विश्वसनीय न्यूज के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
सांसद की सुपुत्री निहारिका ने पीएम मोदी और बीजेपी पर व्यंग्य बाण यानी कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी उनके पिता के लिए लकी चार्म है। जब भी पीएम मोदी उनके पिताजी के खिलाफ प्रचार के लिए दौसा आते हैं, तो उनके पिता की विजय ही होती है। निहारिका ने बताया कि 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान भी मोदी दौसा में आए थे, तब भी उनके पिताश्री ने 51,000 वोटों से जीत हासिल की और इस बार भी पीएम मोदी रोड़ शो करने आए। इसके बाद भी उनके पिता को जोरदार जीत मिली है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: कांग्रेस राज में सरकारी नौकरी पाने वाले कर्मचारियों की होगी जांच,CM भजनलाल का आदेश
हालांकि मुरारी पुत्री निहारिका (Dausa Murari Lal Meena Beti) ने अपने पिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका कार्यकर्ताओं से बेहतर संबंधों और अच्छे तालमेल के कारण ही बड़ी जीत मिली है। दौसा सीट से मुरारीलाल सवा दो लाख से अधिक वोटों से लोकसभा चुनाव जीते हैं। दौसा में 15 साल बाद कांग्रेस को सांसद की सीट वापस मिली है। पिछले दस साल बीजेपी के नाम रहे। बीजेपी नेता जसकौर मीणा इससे दौसा की सांसद रह चुकी है। मुरारीलाल की जीत के साथ ही सचिन पायलट का कद भी राजस्थान की सियासत में निश्चित तौर पर बड़ा हुआ है। वही गहलोत साहब को प्यारे बेटे की जालौर सीट पर हुई हार के कारण नुकसान हुआ है।
Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…