दिल्ली ही नहीं राजस्थान के पुलिस महकमें का नाम एक महिला पुलिस अफसर ने मिट्टी में मिला दिया। जब रिश्वत लेने के लिए महिला पुलिस अफसर दिल्ली से राजस्थान पहुंच गई। इस महिला अफसर को एसीबी ने तब गिरफ्तार भी कर लिया। जब वो ट्रेन में रिश्वत लेने की तैयारी कर रही थी।
चलती ट्रेन में ली रिश्वत
एक केस को कमजोर करने के लिए दिल्ली की एक महिला एएसआई ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी परिवादी ने कोटा एसीबी में शिकायत की थी। महिला अधिकारी ने रिश्वत लेने के लिए परिवादी को रेल्वे स्टेशन बुलाया। जहां पर वो ट्रेन में बैठ गई। वहां भी ट्रेन चलने के बाद ही उसने रिश्वत ली।
यह था मामला
मामला दर्ज करने वाले फरियादी ने कहा कि उसपर उसकी ही पत्नी ने एक झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस मुकदमें की जांच अधिकारी रेखा सिंह के पास थी। उन्होंने मुझे फोन कर दिल्ली बुलाया। जब मैं और मेरा रिश्तेदार उनसे मिले तो उन्होंने मुझसे 50 हजार रुपये की मांग की। तब ही मैंने उन्हें 14 हजार रुपये निकालकर दिये। वे बकाया रुपयों के लिए भी दबाव बनाने लगी। फिर वे कोटा मुझसे रुपये मांगने के लिए आई। जिसकी जानकारी मैंने एसीबी में दी। जब वे दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठी तो मुझे वहां पैसे देने के लिए बुलाया। उसी समय एसीबी की टीम ने पहले से जाल बिछा रखा था। जहां उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…