Jaipur News : जयपुर। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और वहां हिंदू समाज पर लगातार हो रहे दमन के विरोध में देशभर में लगातार हो रहे प्रदर्शन के बीच बुधवार को राजधानी जयपुर में सर्व हिंदू समाज का गुस्सा फूट पड़ा। शहर के ह्दय स्थल बड़ी चौपड़ पर हुए ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन में हजारों लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार और हत्या के खिलाफ नारे लगे। जय श्रीराम के उद्द्घोष के बीच बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में संत-महंत, जनप्रतिनिधि, युवा, मातृ शक्ति सहित सर्व हिंदू समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। हिंदुओं को एकजुट होने के लिए बंटोगे तो कटोगे…एक रहेंगे नेक रहेंगे का नारा भी दिया गया।
धरना स्थल पर बनाए गए मंच पर केवल संत-महंत बैठे। वहीं सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, महापौर जयपुर ग्रेटर कुसुम यादव, भाजपा नेता रवि नैय्यर, समाजों के मुखिया नीचे सडक़ पर बैठे। सभी लोगों ने एक हाथ में भगवा ध्वज तो दूसरे हाथ में सेव हिंदू इन बांग्लादेश, धर्मो रक्षति रक्षित: जात पात की करो विदाई हिंदू हिंदू भाई, कल नहीं कुछ हल बचेगा-आज लड़े तो कल बचेगा जैसे नारे लिखी तख्ती थाम रखी थी। जयश्री राम और भारत माता की जयकारों ने धरने के माहौल में जोश भर दिया।
वक्ताओं ने कहा कि आज जात-पात में बंटने का नहीं एक होने का समय है। सभी को मिलकर एकता की ताकत दिखानी होगी। वहीं केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह संयुक्त राष्ट्र संघ और मानवाधिकार परिषद में इस गंभीर प्रसंग को उठाए और उचित समाधान निकाले। प्रदर्शन में शामिल सर्व हिंदू समाज के सभी संगठनों से जुड़े लोगों ने भी मांग कि केन्द्र सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले। वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर वहां की सरकार से बात करे। केन्द्र सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका को बढ़ाते हुए बांग्लादेश पर दबाव बनवाए। इस मौके पर भारत की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को भेजे ज्ञापन को पढक़र सुनाया गया। पांच सूत्री ज्ञापन में बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने की मांग मुख्य है। सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ धरने का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रताप भानु और राकेश कुमा शर्मा ने किया।
राजपूत सभा, जयपुर के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने कहा कि हमें भूल जाने की आदत है। हमें अपना गौरव याद करना चाहिए। बांग्लादेश की सरकार भी समाज की रक्षा के लिए है जिसे समाज में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को कड़ाई से रोकना चाहिए। उसे याद रखना चाहिए कि बांग्लादेश के निर्माण के लिए भारत ने साथ दिया था। अक्षयपात्र के रघुपतिदास ने कहा कि दुनिया के लोग बांग्लादेश पर दबाव डालें जिससे बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा हो सके। बांग्लादेश में हिंदुओं की सरेआम हत्या की जा रही है। इस अत्याचार को तुरंत रोका जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
महंत विष्णु नागा ने कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही है उसमें वामपंथी और इस्लामी कट्टरपंथी का पूरी तरह से हाथ है। दोनों मिलकर हिंदू समाज का दमन करने में लगे हैं। हम एकजुट नहीं हुए तो ऐसी घटनाएं भारत में भी हो सकती है। सिंधी समाज के चंद्रप्रकाश खेतानी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इस घटना को लेकर वैश्विक संगठनों में जिस तरह का विरोध दिखना चाहिए, वह नहीं दिख रहा है। सभी संगठनों को आगे आकर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। सिख समाज के सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि कृष्ण दास की गिरफ्तारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और मानवाधिकारों का हनन है। वैश्विक संगठनों को भी आगे आकर इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
गालव आश्रम के राघवेन्द्राचार्य ने कहा कि हम भ्रम में न रहे कि भारत में बहुसंख्यक है तो सुरक्षित है। हम जहां बहुसंख्यक हैं वहां भी दुखी है। इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण की रिहाई के लिए पूरी दुनिया में अभियान चलाना चाहिए। विरोध प्रदर्शन के लिए आयोजित सभा को वाल्मीकि समाज के सत्यनारायण डेनवाल, गुर्जर समाज के देवनारायण गुर्जर, माली समाज के रोशन सैनी, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, मनीष दास महाराज, अमरनाथ महाराज, महंत राकेशदास ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।