Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कांग्रेस और बीजेपी के होश उड़ा दिए है, क्योंकि उनके पक्ष में कई दिग्गज नेता आ गए है। वहीं पहले टोंक सवाई माधोपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके मक्खन लाल मीणा भी नरेश मीणा के समर्थन में उतर गए है। जिसकी वजह से कांग्रेस और बीजेपी टेंशन बढ़ गई है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें : दिवाली पर घर जाने वाले ध्यान दें, इन 22 ट्रेनों में हो चुका है बदलाव
हेलीकॉप्टर से नरेश मीणा का प्रचार करूगा : मक्खन लाल मीणा
बता दें कि देवली-उनियारा सीट से नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। उन्हें RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल, BAP पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार रोत, निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी और भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद का समर्थन मिल चुका है। लेकिन अब मक्खन लाल मीणा ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउ्ट ‘एक्स’ पर नरेश मीणा को समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि नरेश मीणा मैं तेरा हेलीकॉप्टर से प्रचार करूगा।
दौसा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है मक्खन लाल मीणा
बता दें कि मक्खन लाल मीणा दौसा सीट से उपचुनाव लड़ रहे है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, नरेश मीणा सुन रहे हो, हेलीकॉप्टर से मैं तेरा प्रचार करूगा और आप मेरा दौसा में प्रचार करेंगे। पूरी नरेश टीम और मक्खन लाल मीणा सब एक मिलकर इस युद्ध को जीतना है। इसके बाद उन्होंने कहा, 5 नवंबर से हेलीकॉप्टर कर रहा हूं। देवली उनियारा में हेलीपैड का इंतजाम कर लेना। दोनों भाई मिलकर प्रचार करेंगे, जब यह जंग जीतेगे। हमारे देव नगरी को दुष्ठ नगरी बना दी। अब नरेश आपके साथ मक्खन लाल मीणा है।
भाई नरेश को एक ओर समर्थन और प्यार………..#देवली_उनियारा
Naresh Meena जिंदाबाद!@AadivasiSamachr @NareshMeena__ @roat_mla @TribalArmy @hanumanbeniwal @RavindraBhati__ @BhimArmyChief pic.twitter.com/wVNMintf5c
— Praveen Fouji (@PraveenFouji) October 30, 2024
नरेश ने बढ़ाई कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन
बता दें कि देवली उनियारा से कांग्रेस ने केसी मीणा और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस में फूट की वजह से बीजेपी को फायदा मिल सकता है। लेकिन कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने कांग्रेस के साथ अब बीजेपी के भी होश उड़ा दिए है, क्योंकि उनके समर्थन में कई दिग्गज नेता उतर चुके है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।