Deoli-Uniyara by-election : देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है, जिनका कुनबा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। नरेश मीणा को एक के बाद एक निर्दलीय नेताओं का समर्थन मिलता जा रहा है। अब भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने भी नरेश मीणा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में घमासान मच गया है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
राजकुमार रोत ने किया नरेश मीणा का समर्थन
बता दें कि BAP पार्टी के प्रवक्ता जितेंद्र मीणा ने एक्स पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत की एक चिट्ठी शेयर करते हुए कहा कि भारत आदिवासी पार्टी नरेश मीणा का समर्थन करेगी। इससे पहले नरेश मीणा ने अपने चुनावी भाषण में कहा था कि राजकुमार रोत, रविंद्र सिंह भाटी और हनुमान बेनीवाल उप चुनाव में उनका प्रचार करेंगे। अब सब एक के बाद एक नेता नरेश मीणा के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आपने अपनी उम्मीदवारी के लिए भारत आदिवासी पार्टी से समर्थना का आग्रह किया था, हम आपको सूचित करते हैं भारत आदिवासी पार्टी आपकी उम्मीदवारी का समर्थन करती है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लेटर में आगे लिखा-हमें उम्मीद है कि आप आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्संख्यकों, किसानों, नौजवानों की आवाज बुलंद करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
नरेश मीणा ने बढ़ाई कांग्रेस और बीजेपी की टेंशन
बता दें कि देवली उनियारा सीट हरीश मीणा के सांसद बनने पर खाली हुई है। नरेश मीणा यहीं से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने केसी मीणा को मैदान में उतार दिया। कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने से खफा नरेश मीणा अब देवली उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भारत आदिवासी पार्टी के समर्थन के बाद आदिवासी मतदाताओं को नरेश अपनी तरफ खींच सकते हैं, जिससे कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकते हैं। क्योंकि उनके सामने भी कांग्रेस के मीणा उम्मीदवार हैं। ऐसे में मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।