Deputy Cm Diya Kumari Udaipur Visit : जयुपर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Deputy Cm Diya Kumari) ने शुक्रवार सुबह उदयपुर में दिवंगत छात्र देवराज मोची के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्ळोंने राजस्थान सरकार की तरफ से 8 लाख रुपए की तात्कालिक सहायता राशि का चेक और केश नगद राशि परिजनों को सौंपा। उन्होंने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि इस मामले में पूरी जांच होगी और न्याय मिलेगा।
कोर्ट में पीड़ित परिवार का पक्ष मजबूत रखेंगे
डिप्टी सीएम दिया कुमारी (Deputy Cm Diya Kumari) ने इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने परिवार को सहायता राशि का चेक सौंप दिया है। मैंने परिवार को विश्वास दिलाया कि सरकार आपके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उनके साथ जो हुआ, वह बहुत गलत है। इस केस की निगरानी करीबी और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। पूरी तरह से उचित जांच की जाएगी और इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। पीड़ित परिवार का पक्ष अदालत में मजबूती से पेश किया जाएगा।”
यह खबर भी पढ़ें:-Bisalpur Dam के गेट खोलने का काउंट डाउन शुरू, पिछले 30 घंटे में आया इतना पानी
दिया कुमारी ने बोला कांग्रेस पर हमला
कन्हैयालाल हत्याकांड में आरोपी को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आई राजनीतिक प्रतिक्रियाओं पर भी दिया कुमारी (Deputy Cm Diya Kumari) ने जवाब दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “दुर्भाग्यवश, कन्हैयालाल हत्याकांड कांग्रेस के समय हुआ था। उस समय केस की जांच किस तरह से की गई, यह एक अलग मामला है, जिसे देखने की जरूरत है। कोर्ट के निर्णय पर हम कुछ नहीं कह सकते, लेकिन छात्र देवराज के केस को हम मजबूती से कोर्ट में पेश करेंगे और परिवार को न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।” बता दें कि पिछले महीने छात्र देवराज को उसके एक सहपाठी ने स्कूल लंच ब्रेक के दौरान चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना के बाद देवराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। दो समुदायों के छात्रों के बीच हुई इस चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा के दौरान लोगों ने कई गाड़ियों को आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और कुछ दिनों तक वहां इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं।