Rajasthan News: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद से कम सीटें हासिल हुई। खासकर राजस्थान में, जहां वह लगातार दो बार से सभी 25 सीटें जीतने में सफल हो रही थी। लेकिन जैसे ही बीजेपी का लोकसभा में राजस्थान से हैट्रिक का ख्वाब ध्वस्त हुआ, तो पार्टी और अन्य नेता हार की वजह तलाश करने लगे। गौरतलब है कि बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान की 25 सीटों में से सिर्फ 14 ही सीटों पर जीत मिली।
राजस्थान में बीजेपी की करारी हार के बाद पार्टी के जिम्मेदार नेता एक-दूसरे पर आरोप थोप रहे है। इसी बीच कल सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की प्रदेश में हार पर किये आत्ममंथन की रिपोर्ट सौंप दी है। लेकिन इसके बाद भी प्रदेश के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप लगाना अभी जारी है। इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी ने पार्टी के दूसरे दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ पर निशाना साधा है।
देवी सिंह भाटी ने कहा-
“प्रदेश में राजेंद्र राठौड़ की वजह से लोकसभा चुनावों में बीजेपी को हार झेलनी पड़ी है। उन्होंने चुनाव में पूरा वातावरण ख़राब किया है। उन्होंने जिस तरह से राजस्थान में टिकट कटवाए, वह गलत था। इसमें सभी बड़ी गलती चूरू सीट से राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) का टिकट कटवाना था। कस्वां का काम और जन संपर्क अच्छा था। लेकिन उसका टिकट कटने से जाट समुदाय एकजुट नहीं रहा, जिसका नुकसान बीजेपी को हुआ। यदि राजेंद्र राठौड़ ने राहुल कस्वां का टिकट नहीं कटवाया होता, तो प्रदेश में बीजेपी को जीत मिलती।
कांग्रेस के टिकट पर जीते राहुल कस्वां
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के अंदर राजेंद्र सिंह राठौड़ और राहुल कास्वां की लड़ाई साफ दिखाई दे रही थी। राठौड़ के समर्थकों ने विधानसभा चुनाव में कस्वां को हार की वजह ठहराया था। ऐसे में जब बीजेपी ने चूरू सीट से कस्वां का टिकट काटा तो वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत गए।