जयपुर। Devnarayan Dham : राजस्थान के जयपुर में मनोहरपुर के पास गोनाकासर (Gonakasar) में भगवान देवनारायण जी का प्रसिद्ध स्थान है। यहां पर 9 सितंबर सोमवार को भगवान देवनारायण के घोड़े लीलाधर की 1113वीं जयंती पर भादवे की छठ पर भरने वाले लक्खी मेले में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी। इस स्थान के लिए प्रतिवर्ष देवनारायण जी की ध्वज यात्रा निकलती है जिसमें हजारों की संख्या में पदयात्री भाग लेते हैं। इस यात्रा के दौरान देवनारायण धाम की परिक्रमा भी की जाती है।
विशाल भंडारे का आयोजन
गोनाकासर (Gonakasar Jaipur) में इस परिक्रमा का आयोजन श्री श्री 1008 प्रहलाद दास जी महाराज कुंडाधाम के सानिध्य में प्रतिवर्ष किया जाता है। इस परिक्रमा के बाद दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस बार इस विशाल भंडारे का आयोजन रामवतार गुर्जर एवं यशपाल सिंह गुर्जर द्वारा किया जा रहा है। इस भंडारे में लाखों की संख्या भक्त व श्रद्धलु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं।
यह भी पढ़ें : Teja ji : वीर तेजाजी ने सांप को दिया वचन निभाया, जानिए उनकी ये 10 मजेदार बातें
देवका हरवाड़ा में लगता है मेला
भगवान देवनारायण (Bhagwan Devnarayan) की इस ध्वज यात्रा के दौरान प्रतिवर्ष भाद्रपद की छठ और सप्तमी तिथि को देवका हरवाड़ा में विशाल मेला भी लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस मेले के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज के प्रतिभावान छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत करने के साथ ही सरकारी नौकरियों में चुने गए कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है।
सातों जातियों के पूज्य हैं भगवान देवनारायण
इसी उपलक्ष में गोनाकासर में विशाल पद यात्रा (Gonakasar Padyatra) व परिक्रमा कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। लोकदेवता भगवान देवनारायण के इस जन्मोत्सव पर राजस्थान समेत मध्यप्रदेश, यूपी, गुजरात में भी अनेक स्थानों पर विशाल पदयात्राओं और मेलों का आयोजन सातों जातियों के लोगों द्वारा किया जाता है।
संवाददाता— लीलाधर गुर्जर
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।