राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में (Devnarayan Jayanti 2024) देवनारायण जयंती पर 16 फरवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी किया है। दरअसल, शिक्षा विभाग के वार्षिक कलेंडर में अवकाश की सूचना नहीं थी। ऐसे में शिविरा पंचांग में ही संशोधन करते हुए देवनारायण जयंती पर राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ेंः Bhajan Lal Sarkar के इस आदेश पर भड़के मौलाना, कोर्ट में दी चुनौती
इसी संबंध में राज्य सरकार ने भी अवकाश की घोषणा पूर्व में कर रखी है। (Devnarayan Jayanti 2024) शिविरा पंचांग में इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण एक आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग ने अवकाश की घोषणा की है। ऐसे में अब शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी रहेगी और इसके बाद शनिवार को स्कूल है और रविवार को फिर सार्वजनिक अवकाश है।
यह भी पढ़ेंः Bhajan Lal Sarkar ने तोड़ी अपराधियों की कमर, 2 माह में 23 हजार गिरफ्तारियां
पिछले साल भी सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी। (Devnarayan Jayanti 2024) निदेशक ने इस आदेश के संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, एसआईईआरटी उदयपुर के साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को भी अवगत कराया है