जयपुर। प्रदेशभर में ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद के मुबारक मौके पर मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लग कर मुबारकबाद दी। बकरा ईद के अवसर पर दिल्ली बायपास स्थित ईदगाह में मुख्य नमाज अदा की। वही राजधानी जयपुर की अलग-अल्रग मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। मस्जिदों मे नमाज अदा करने के बाद घरों में बकरों की कुर्बानी दी गई।
खुदा की इबादत में सिर झुका मांगी दुआ
मुस्लिम समाज ने ईद-उल-अजहा का पर्व गुरूवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी तथा राहे खुदा में कुरबानी दी। इस दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। ईद के मौके पर सुबह से ही मुस्लिम धर्मावलम्बी नए-नए परिधानो में सज-धजकर शहर एवं ग्रामीण अंचल की ईदगाहों में पहुंचे और ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। खुदा की इबादत करते हजारों अकीदतमंदों की कतार अनूठे दृश्य का आभास करवा रही थी। नमाजियों ने खुदा की बारगाह में सजदा कर मुल्क में अमन चैन और तरक्की के साथ अच्छी बारिश की दुआ मांगी।
अजमेर में मनाया ईद का त्योहार
ईद-ए-अजहा बकरीद पर आज ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद समाज के लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते नज़र आए। तो वही मुस्लिम समाज के लोग शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में खुशियां मना रहे हैं। अजमेर में ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की और से भी पुख्ता इंतजाम किए गए।
मंत्री जोशी ने दी मुबारकबाद
ईद-उल-अजहा के मौके पर मंत्री महेश जोशी ने प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। जोशी ने कहा ईद का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व हैं। यह त्याग करने के लिए प्रेरणा देता हैं। इसके साथ ही मंत्री महेश जोशी ने आमजन से सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे को कायम रखने के लिए संकल्प लेने को कहा।