कोटा। राजस्थान की शैक्षिक नगरी में छात्रों के सुसाइड केस को देखते हुए सरकार की एक पहल इन मामलों में कमी ला सकती है। राज्य सरकार के नगर विकास न्यास द्वारा कोटा में एक विश्व स्तरीय पार्क का निर्माण किया जा रहा है जो जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध होगा। इस पार्क को सिटी पार्क (Kota City Park) के नाम से जाना जाएगा। इस पार्क की खास बात यह है कि इसमें पेड़-पौधों और पक्षियों के साथ ही कई सारी ऐसी आकर्षित चीजें होगी जो छात्रों का तनाव कम करने में सहायक सिद्ध होगी। इसका शुभारंभ 13 सितम्बर को होने जा रहा है।
छात्रों को पॉजीटिव एनर्जी देंगे पार्क के पौधे
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री, शांति धारीवाल ने कहा कि कोचिंग हब में स्टूडेंट को तनावमुक्त रखने और सकारात्मकता पैदा करने के लिए यह पार्क मील का पत्थर साबित होगा। 100 करोड़ रुपए की लागत से बने इस विश्व स्तरीय पार्क में 2 दर्जन से ज्यादा ऐसे आकर्षण बनाए गए है। जिससे छात्रों मैं सकारात्मकता आए और उनका तनाव कम हो। इसके साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मनोरंजन के लिए बनाए आकर्षण केंद्र
इस पार्क में मनोरंजन के कई आकर्षण केंद्र होंगे जिन्हें देखकर छात्रों को सुकून मिलेगा। देशी और विदेशी प्रजातियों के 50 हजार पेड़ पौधों के अलावा बर्ड एवियरी, पेंटिंग कैनाल, आर्ट हिल, साइकिलिंग ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, एम्फीथिएटर पार्क मैं 26 मीटर ऊँची और 45 मीटर लम्बी बर्ड एवियरी बनाई गई है। इस एवियरी के अंदर जाकर छात्र रंग बिरंगे परिंदो को देख पाएंगे। प्रख्यात आर्किटेक्ट अनूप बरतरिया ने मैड्रिड के रेट्रो पार्क और न्यूयॉर्क के सिटी पार्क के पार्क का अध्ययन करने के बाद इसका डिजाइन बनाया हैं।
छात्रों के लिए बना साइकिल और जॉगिंग ट्रैक
इस पार्क में छात्रों के लिए वो सारी सुविधाएं और अट्रेक्टिव पॉइंट बनाएं है जो उन्हें प्रकृति के करीब लेकर जाएंगे और उनके तनाव को दूर करेंगे। छात्रों के लिए साइकिल और जॉगिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है। यहां पर बनाई गई आर्ट हिल शहर का नजारा दिखाई देगा। म्यूजिकल फाउंटेन, साइंस म्यूजियम भी बनाया गया है।
यह भी पढ़े: धौलपुर के गांव में विधानसभा चुनावों का किया बहिष्कार, अपनाया ऐसा अनूठा तरीका नेता भी देख हैरान
छात्रों की तर्कशीलता को बढ़ाएगी प्रख्यात वैज्ञानिकों की मूर्तियां
सिटी पार्क में सकल्पचर्स और मूर्तियां लगाई जा रही है जो न केवल दिखने मैं खूबसूरत होंगी बल्कि विज्ञानं और तर्कशीलता को बढ़ाएंगी। यहां पर विश्व प्रख्यात अल्बर्ट आइंस्टीन, इसाक न्यूटन और भारतीय वैज्ञानिक जे सी बोस की मूर्तियां लगाई गई है। छात्रों और पर्यटकों में ग्लोबल वार्मिंग के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए एक कृत्रिम ज्वालामुखी का प्रतिरूप बनाया जा रहा है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…