Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में धौलपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला चतुर्थ कोणीय हो चुका है। इस सीट को अभी तक जीजा-साली की जंग का चुनावी मैदान माना जा रहा था, लेकिन अब यहां दो अलग-अलग राजनीतिक दलों ने अपने मजबूत प्रत्याशी उतारकर इस जंग को रोचक बना दिया है। इससे पहले तक यह सीट चर्चा में थी क्योंकि यहां भाजपा से शिवचरण कुशवाहा और उनकी साली शोभारानी कुशवाहा कांग्रेस से थी।
बसपा ने बिगाड़ा जीजा-साली का खेल
धौलपुर विधानसभा सीट की इस रोचक जंग में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सभापति रितेश शर्मा ने उतरकर इसे त्रिकोणीय बनाया। वहीं, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) ने भी नसरुद्दीन खान को टिकट देकर मुकाबले को चतुर्थ कोणीय बना दिया है। ऐसे में इन चुनावों में यह सीट काफी चर्चाओं में रहेगी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: आजाद समाज पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, इन 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
आजाद समाज पार्टी ने रोचक की जंग
शहर के बाजारों और चाय की थडियों पर इसी बात की चर्चा है कि यहां जंग कौन जीतेगा। हर व्यक्ति अपना-अपना अनुमान लगा रहा है। प्रदेश की विधानसभा में पहला चुनाव लड़ रही आजाद समाज पार्टी ने इस बार ना सिर्फ धौलपुर बल्कि राजस्थान के इन चुनावों को पहले से कई अधिक रोचक बना दिया है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: बसपा ने राजस्थान के चुनावी रण में उतारे 20 कैंडिडेट, पहली लिस्ट में ये है नाम