Dholpur Son Martyred In Jammu And Kashmir: उसने पत्नी से बात की थी। वादा किया था जल्द आने का। कहा था जनवरी में वो घर आएगा और नया साल अपने परिवार के साथ बिताएगा। 9 माह पहले ही शादी के बंधन में बंधी उसकी पत्नी बेसब्री से नए साल का इंतजार कर रही थी। लेकिन वादा टूट गया अब वो जवान नहीं उसकी पार्थिव देह घर आएगी। राजस्थान का एक और जवान जम्मू के कठुआ जिले में शुक्रवार को शहीद हो गया। धौलपुर के राजाखेड़ा का रहने वाला रामकिशोर जम्मू में पोस्टेड था। उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव दूल्हे राय का घेर में आएगी। परिवार को जैसे ही शहादत की खबर मिली परिजनों के साथ गांवभर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं शहीद की पत्नी को भी तबीयत बिगड़ने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।
हम बात कर रहे हैं शहीद रामकिशोर की। जो शुक्रवार को जम्मू के कठुआ में 18 सितंबर को एक हादसे का शिकार हो गया। उसने आखिरी बार फोन पर पत्नी से बात की थी। जिसमें उससे वादा किया था कि वो जनवरी में घर आएगा। लेकिन उससे पहले ही वो हादसे का शिकार हो गया। धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के अनुसार रामकिशोर ड्यूटी के दौरान ट्रैवल कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: जयपुर में जनता को मिलेगी कचरे वाली बिजली, 2025 में होगी सप्लाई
शहीद की पोस्टिंग कुमाऊं रेजिमेंट में थी। उनके परिवार में पिता, मां, तीन बड़े भाई और दो बहनें और पत्नी है। 11 सितंबर को ही वो 20 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था। शहीद ने 2019 में आर्मी ज्वाइन की थी। वहीं 7 दिसंबर 2023 को उनकी शादी उत्तर प्रदेश के जरारी गांव निवासी दिव्या से हुई थी। वीरांगना दिव्या का कहना है कि वो उन्हें ड्यूटी पर जाने से रोक रही थी। लेकिन वो नहीं मानें। बुधवार को फोन पर जनवरी-फरवरी में आने का वादा भी किया।
जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ। दरअसल चुनावी ड्यूटी में जाने के लिए बीएसएफ के जवानों से भरा हुआ ट्रक पहाड़ी क्षेत्र से निकल रहा था। इस दौरान बडगाम जिले के ब्रेल वाटर हेल इलाके में बस पहाड़ी से गहरी खाई में जा गिरी। सेना के ट्रक में 36 जवान सवार थे, जिनमें 3 जवान शहीद हो गए। इन्हीं में से राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा निवासी रामकिशोर भी एक थे। दूसरी ओर गांव और परिवार में इस बात को लेकर भी गुस्सा देखने को मिला कि सूचना के बाद भी प्रशासन से कोई उनके परिवार से मिलने नहीं पहुंचा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…