धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना इलाके के दुर्वास बालाजी मंदिर में रहने वाले पुजारी को धमकी भरा पत्र मिला है। अज्ञात व्यक्ति ने पुजारी से 15 लाख रुपये की मांगे हैं। 15 लाख रुपये नहीं देने पर पुजारी और उसके परिवार को मारने की धमकी दी है। अज्ञात व्यक्ति ने 26 अप्रैल को टेकरी मुरैना के पास 7 बजे तक रुपये पहुंचाने की धमकी दी है। बालाजी मंदिर के पुजारी महंत मानसिंह ने बताया कि वो सुबह किसी काम से बाहर गए थे।वापस आया तो उसे मंदिर के गेट पर एक चिट्ठी चिपकी हुई मिली। चिट्ठी को पढ़ कर पुजारी के होश उड़ गए।
अशोक गहलोत के गले की हड्डी बना माली समाज, भरतपुर में होगा चक्का जाम
गेट पर चिपकाई रंगदारी की चिट्ठी
पुजारी के मुताबिक चिट्ठी में लिखा है कि मुझे 15 लाख रुपये चाहिये नहीं तो तुझे और तेरे परिवार के सारे सदस्यों में से कोई भी नहीं बच पाएगा। मुझे 26 अप्रैल तक टेकरी मुरैना के पास 7 बजे तक पहुंचाने है। अगर तूने कोई भी चालाकी की तो घर का कोई भी सदस्य नहीं बचेगा।
अशोक गहलोत ने शुरू की महंगाई राहत कैंप योजना, 30 जून तक जमकर ऐसे उठाएं फायदा
हरकत में आई पुलिस
इस मामले को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज चौधरी के मुताबिक पुजारी ने बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं है। हेमराज ने कहा कि हो सकता है कि किसी असामाजिक तत्व की ओर से शरारत में ये धमकी दी गई हो। हालांकि पुजारी की ओर से तहरीर ले ली गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप पर भड़की बीजेपी, जनता के पैसों को लेकर लगाया ये आरोप