International Yoga Day 2024: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जोबनेर कस्बे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। आम लोगों ने सार्वजनिक पार्कों और अन्य खुले स्थानों पर इकट्ठे होकर योग किया। इसके अलावा स्कूल, कॉलेजों में योग दिवस बडे हर्ष के साथ मनाया गया। इसी दौरान सबसे अधिक चर्चा कस्बे के वार्ड नंबर 1 निवासी धुंधारिया परिवार के योग अभ्यास की रही, जिन्होंने श्मशान घाट में अनोखे तरीके से योग कर सभी को चौंका दिया।
चर्चाओं में आया धुंधारिया परिवार का योगा
जोबनेर के धुंधारिया परिवार ने अनोखे तरीके से श्मशान घाट परिसर में योग दिवस मनाया, साथ ही निरोगी होने का संकल्प भी लिया। दरअसल, 19 जून को धुंधारिया परिवार की 103 वर्षीया मां लक्ष्मी देवी का देहांत हो गया था। वहीं, 21 जून को उनके तीसरे की प्रक्रिया के लिए सभी लोग श्मशान घाट में थे।
श्मशान घाट में मनाया अनोखा योग दिवस
पूरा धुंधारिया परिवार योग दिवस वाले दिन सुबह 7 बजे सुनारों की बगीची स्थित कुमावत समाज श्मशान घाट में पहुंचा था। इसी दौरान योग दिवस की महत्वत्ता को समझते हुए पूरे परिवार ने और वहां मौजूद अन्य लोगों ने योग अभ्यास किये।
जोबनेर के धुंधारिया परिवार ने अनोखे तरीके से श्मशान घाट परिसर में योग दिवस मनाया, साथ ही निरोगी होने का संकल्प भी लिया। https://t.co/7H1HS9eDLa #MorningNewsIndia #JobnerNews #JaipurNews #Rajasthan #yogdivas #InternationalDayofYoga24 pic.twitter.com/laaG4zZQlp
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) June 22, 2024