लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
iPhone 16 vs iPhone 15 : दिग्गज अमेरिकी कंपनी आईफोन निर्माता Apple ने भारतीय बाजार में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी नया आईफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको iPhone 15 और iPhone 16 में से कौनसा डिवाइस खरीदना चाहिए, क्योंकि दोनों फोन की कीमत में सिर्फ 10 हजार रुपए का अंतर है। ऐसे में नया फोन खरीदने से पहले ये जरूर जान लीजिए कि दोनों फोन में क्या अंतर है।
iPhone 16 की डिजाइन iPhone 15 के समान ही है, जिसमें एक समान 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यदि बदलाव की बात करें, तो आईफोन 16 सीरीज में नया पिल शेप्ड बैक कैमरा मिलता है। हालांकि पहले से थोड़े बेजेल्स कम हो गए हैं, लेकिन प्रो मॉडल की तरह ज्यादा कम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : भारत में बने iPhone 16 का बजेगा दुनियाभर में डंका, लॉन्चिंग के बाद बिक्री शुरू
iPhone 15 में एक्शन बटन का फीचर नहीं है, लेकिन iPhone 16 में अब यह बटन जोड़ा गया है। इसके साथ ही एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी पेश किया गया है, जो फोटो और वीडियो के दौरान फोकस करने में मदद करेगा। इससे बेहतर और स्पष्ट तस्वीरें क्लिक करना आसान हो जाएगा। आईफोन 16 का साइज और वजन पहले की तरह ही रखा गया है और इसमें वही पुराने USB-C पोर्ट और IP68 रेटिंग भी मिलती है।
आईफोन 15 सीरीज की तुलना में आईफोन 16 में सबसे बड़ा बदलाव नई Apple A18 चिप के रूप में देखने को मिलेगा। यह चिप सेकेंड जनरेशन 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो कि इस समय किसी अन्य फोन में उपलब्ध नहीं है। इसके मुकाबले आईफोन 15 में A16 Bionic चिप लगी हुई है। नई Apple A18 चिपसेट एआई फीचर्स को सपोर्ट करेगी, जो कि आईफोन 15 में नहीं हैं। अगर आप आईफोन में एआई फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको नया आईफोन 16 ही खरीदना होगा। आईफोन 16 में 8GB रैम दी गई है, जबकि आईफोन 15 में 6GB रैम मिलती है। Apple A18 चिपसेट के साथ ChatGPT और ऑल न्यू Siri जैसे उन्नत फीचर्स भी मिलेंगे।
iPhone 16 में एक नया फिजिकल कैमरा कंट्रोल जोड़ा गया है, जिसे आप कैमरा ऐप और थर्ड-पार्टी एप्स के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं। आईफोन 15 के बेस मॉडल में 48MP का मेन कैमरा और एक 12MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है। यही कैमरा सेटअप iPhone 16 में भी दिया गया है, लेकिन इसमें मैक्रो फोटोग्राफी का सपोर्ट भी शामिल है। वही एआई सपोर्ट की मदद से आईफोन 16 में फोटो एडिटिंग फीचर मिलता है।
iPhone 16 में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जबकि iPhone 15 में यह अवधि 20 घंटे की थी। इसका मतलब है कि आईफोन 16 की बैटरी लाइफ में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 16 में 3561mAh की बैटरी होगी, जबकि आईफोन 15 में 3349mAh की बैटरी दी जाती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Minister Ramdas Athawale: 2047 तक भारत अमेरिका, रशिया, चाइना को टक्कर देगा। पीएम मोदी का…
RSS : जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख दीपक विसपुते…
जयपुर। रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम, डुकिया इंफ्रा, अपने अभिनव और लक्जरी…
16th Tribal Youth Exchange Programme: 200 आदिवासी युवा आएंगे राजस्थान, विकास और संस्कृति का लेंगे…
Rajasthan Cabinet News: राजस्थान की राजनीति में फिर से बड़े बदलावों की आहट सुनाई दे…
जयपुर में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा पर क्षेत्रीय…