Bhilwara News: बीते शनिवार को भीलवाड़ा में रितेश्वर महाराज गुरुकुलम ने वेबसाइट और ऐप लॉन्चिंग की। इस मौके पर सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने बताया कि यह स्वयं की खोज की परिवर्तनकारी यात्रा पर ले जाने का एक अनूठा प्रयास है। रितेश्वर गुरुकुलम अपनी वेबसाइट और ऐप के जरिए आंतरिक शांति और पूर्णता प्राप्त करने के लिए एक जरिया है। उन्होंने कहा आधुनिक तकनीक के जरिये हम आध्यात्मिक ज्ञान और अपने अस्तित्व की गहराई जान सकते है।
ऑनलाइन मिलेगा रितेश्वर जी महाराज का मार्दर्शन
डिजिटल गुरुकुलम (Digital Gurukulam) द्वारा बताया गया कि रितेश्वर जी महाराज के प्रवचनों, व्याख्यानों और लेखों का एक व्यापक संग्रह वेबसाइट और ऐप पर मौजूद होगा। साथ ही यहां आद्यात्मिक्ता और व्यक्तिगत विकास के विभिन्न पहलुओं में ऑनलाइन पाठ्यक्रम और प्रमाण पत्र की सुविधा मौजूद होगी। डिजिटल गुरुकुलम के प्लेटफॉर्म व्यक्तिगत विशिष्ट आध्यत्मिक यात्राओं और लक्ष्यों पर आधारित होगा।
वेबसाइट और एप्लीकेशन में अनुभवी विशेषज्ञों के साथ निर्देशित ध्यान और योग अभ्यास और गहन मार्गदर्शन की सुविधा रहेगी। बता दे सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज एक भारतीय आध्यात्मिक नेता, प्रेरक वक्ता और लेखक हैं। उन्होंने भारत, नेपाल, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित विभिन्न देशों में आयोजित होने वाले राधा माधव महोत्सव और गुरु पूर्णिमा उत्सवों में प्रवचन दिए हैं।