16वीं विधानसभा के पहले सत्र में प्रश्नकाल से लेकर राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर दिनभर कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली। हनुमान बेनीवाल के पेपर लीक से जुड़े सवाल पर जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सवाल किया तो BJP विधायकों ने नाथी के बाड़े का जिक्र करते उनको बोलने से रोक दिया।
यह भी पढ़ें: 23 जनवरी 2024 को जयपुर में Petrol-Diesel और Gold-Silver का भाव
वसुंधरा राजे की सीट पर हुआ बवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने पूर्व CM वसुंधरा राजे की सीट निर्दलीयों के साथ होने से बीजेपी पर सवाल उठाए। डोटासरा ने कहा. इनको शर्म नहीं आती दो बार की पूर्व सीएम वसुंधराजी कहां बैठी हैं। हमारा पूर्व CM बराबर में बैठा है, लेकिन आपने दो बार की CM को निर्दलीयों और विपक्ष की लाइन में बैठा दिया है। अंतर्कलह हमारी पार्टी में नहीं है आपकी पार्टी में दिख रहा है।
जोगाराम पटेल का डोटासरा पर पलटवार
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने डोटासरा को जवाब का पलटवार करते हुए कहा कि अपनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के बारे में मुख्यमंत्री रहते हुए गहलोत ने क्या.क्या कहा, वह भी बता दीजिए।
यह भी पढ़े: जानिए कौन है राम मंदिर का सबसे बड़ा दानवीर, अंबानी-अडानी भी हुए फेल
पर्ची से बनी सरकार
डोटासरा ने कहा. यह सरकार पर्ची से बनी है। इस प्रकार के बयानबाजी पहले भी हो चुकी है और अब विधानसभा में यह देखने को मिल रही है। डोटासरा ने कहा CM की कुर्सी पर खतरा है क्योंकि उनके बयान फिसल रहे है तो कई कुर्सी भी नहीं फिसल जाए।