ब्यावर। राज्य में नवगठित जिलों की जून के अंत या जुलाई के प्रथम सप्ताह में अधिसूचना जारी होने की संभावना के चलते नवगठित जिलों के संचालन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके तहत अजमेर जिले की आईजी लता मनोज कुमार तथा संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने नवगठित ब्यावर जिले का दौरा कर जिले के लिए संचालित होने वाले अस्थाई कार्यालय व भवनों के लिए आरक्षित भूमि का अवलोकन किया।
वैकल्पिक भवनों व आरक्षित भू्मि के बारे में की चर्चा
आईजी लता मनोज कुमार तथा संभागीय आयुक्त सीआर मीणा को विशेषाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर विशेषाधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर, एसडीएम मृदूलसिंह, डिप्टी मनीष कुमार तथा तहसीलदार मोहनसिंह राजावत ने उनकी अगवानी की। इस दौरान आईजी लता मनोज कुमार तथा संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने नवगठित ब्यावर जिले के अधिकारियों के लिए जिले में संचालित होने वाले अस्थाई कार्यालयों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने करीब 2 घंटे तक अधिकारियों से बातचीत कर सिविल लाइन, पुलिस लाइन, सेंट्रल जेल, कंट्रोल रूम आदि कार्यालयों पर विस्तृत चर्चा की।
ये अधिकारी रहे मौजूद
विशेषाधिकारी कार्यालय में चर्चा के दौरान नगर परिषद से एईएन अंजूमन अंसारी, एकेएच पीएमओ डा. एसएस चौहान, जलदाय विभाग से एसडी गहलोत सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा प्रभारी भी मौजूद थे। विशेषाधिकारी कार्यालय में बैठक के बाद आईजी तथा संभागीय आयुक्त सिटी थाने पहुंचे।
सिटी थाना पुलिस ने दिया गार्ड आफ आनर
आईजी के सिटी थाने पहुंचने पर पुलिस टीम ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। इसके बाद आईजी लता मनोज कुमार ने सिटी थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की कार्यशैली व कार्य पद्धती की जानकारी ली। साथ ही थाने में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके निस्तारण संबंधी जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने थाने में दर्ज विभिन्न प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान आईजी लता मनोज कुमार ने डिप्टी मनीष कुमार से शहर की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा की।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…