बुधवार को विधानसभा में कांग्रेस की युवा विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी ही सरकार पर जमकर हमला किया। दिव्या मदेरणा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को अपने निशाने पर ले लिया। धारीवाल के जरिए उन्होनें कांग्रेस सरकार को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विधानसभा में ओसिंया में सड़कों के आदेश को रद्द करने, गुर्जर, जाट और मीणा समाज को अपमानित करने और सांसद किरोड़ीलाल मीणा को आतंकी कहने जैसे कई सारे मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई। खबरों के मुताबिक कांग्रेस एमएलए दिव्या मदेरणा ने कहा कि जब मैनें मंत्री को आतंकी कहने वाले बयान का विरोध किया तो मेरे विधानसभा क्षेत्र की मंजूर हुई सड़कों के आदेश वापस ले लिए गए। मुख्यमंत्री को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए।
विधानसभा में दिव्या की खुली चुनौती
विधानसभा में दिव्या मदेरणा अपने इन सारे मुद्दों को लेकर तीखे तेवर में नजर आई। उन्होनें कहा कि अगर उनके विधानसभा क्षेत्र ओसियां की रद्द हुई 44 सड़कों को वापस मंजूरी नहीं मिली तो वे वीरांगनाओं की तरह मुंह में घास लेकर धरना करेंगी। इतना ही नहीं दिव्या ने चुनौती के साथ कहा कि अगर हिम्मत है तो मुझे रात के 3 बजे धरने से उठा के दिखाना।
सरकार ने वोट बैंक को ही पहुंचाया नुकसान
दिव्या ने कहा कि गुर्जर-मीणा कांग्रेस का वोटर है लेकिन पुलवामा शहीद की वीरांगना मंजू को 'नाता' के नाम पर अपमानित किया और सासंद किरोड़ीलाल मीणा को ही आतंकी कह दिया। उन्होनें सरकार को याद दिलाया कि कुछ महीनों बाद ही चुनाव है और सरकार किस दिशा में जा रही है। शायद सरकार ने सोच लिया है कि हम तो डूबेंगे साथ में सभी को लेकर डूबेंगे।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…