जोधपुर। ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर एक बार फिर से हमला बोला दिव्या मदेरणा ने साफ शब्दों में कहा जिन लोगों ने मेरी मां को गालियां दी मुझे गालियां दी मैं उन लोगों के साथ मंच शेयर नहीं कर सकती। जब आपस में बनती ही नहीं है तो एकता को ढोंग क्यों करना है साथ बैठकर। विधानसभा क्षेत्र के डांवरा गांव में हाल ही में दिवंगत कांग्रेस नेता रणजीत सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह आयाजित किया गया था। कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम से मदेरणा ने दूरी बनाए रखी।
यह भी पढ़े: Top 10 Morning News India- 13 सितंबर 2023 की बड़ी ख़बरें
मदेरणा ने तोड़ी चुप्पी
दिव्या मदेरणा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ और सभी ने कयास लगाने शुरू कर दिए। साथ ही कई तरह के बयान भी सामने आए। मदेरणा ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोडी और भेड गांव में हुई सभा के दौरान इसका जवाब दिया।
बद्रीराम की हमने गुलामी नहीं की
मदेरणा ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर हमला बोलते हुए कहा मैंने इस बारे में पहले ही सीएम तथा दिल्ली हाईकमान को बता दिया था। मेरी मां को अपशब्द बोले गए। बद्रीराम की हमने गुलामी नहीं की है, जो मैं मंच साझा करू। उस सभा में परसराम मदेरणा की एक भी फोटो तक नहीं थी। मदेरणा ने कहा बिन बुलाए चले जाए ऐसा नहीं होता है। बिना बुलाए तो सिर्फ सतसंग में जाया जाता है।
यह भी पढ़े: onu Manesar in Rajasthan Police custody: राजस्थान पुलिस की कस्टडी में मोनू मानेसर, VHP का बड़ा ऐलान
राजनीति करना अपने पिता से सीखा
दिव्या मदेरणा ने कहा कड़काई रखना और राजनीति करना दोनों ही अपने पिता से सीखा है। मदेरणा परिवार ने कांग्रेस को मारवाड़ में मजबूती दी है। मेंने पूरी इमानदारी के साथ पार्टी की सेवा की है। मेरी निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। कांग्रेस की टीम बी हमेशा से हमारा विरोध करती हुई आई है। 2018 में हमें हराने के लिए खुल कर विरोध किया। बद्रीराम जाखड़ और दिव्या मदेरणा के बीच पहले से ही कोल्ड वॉर जारी है। इस बयान के बाद दोनों के बीच तनातनी और बढ़ चुकी है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…