Diya Kumari 2 Big Gifts : लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले राजस्थान में भजनलाल सरकार अपने बजट में किए हुए वादे पूरे करने का काम कर रही है। एक ओर केंद्र सरकार की ओर से लगातार घोषणाएं की जा रही है और वहीं बीजेपी राज्यों की सरकार भी पीछे नहीं है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राजस्थान की जनता के लिए बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : 10 March petrol pump strike: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक की 10 मार्च से हड़ताल शुरू
दीया कुमारी ने राजस्थान की जनता को एक साथ दो बड़ी सौगात देने का ऐलान किया। उन्होंने बजट के दौरान ऐलान किया था कि प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसे संचालित करेगी और मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण योजना के तहत सामान्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने बताया जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर,भरतपुर एवं उदयपुर शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध होगी। इसके कारण प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी और बेहतर परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा। जयपुर में 300, जोधपुर में 70, कोटा में 50, उदयपुर में 35,अजमेर में 30 तथा बीकानेर एवं भरतपुर में 15 ई-बसों का संचालन होगा।
यह भी पढ़ें : CM Bhajanlal Hair Cut: बीकानेर में स्ट्रीट वेंडर के लाभार्थी के पास बाल कटवाने पहुंचे CM ,फिर लगाए ठहाके
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी साकार हो रही है और इसी कड़ी में राज्य के 365 सामान्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की स्वीकृति दे दी है। इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर लगभग 5 लाख रुपये व्यय होगा।आंगनबाड़ियों के बच्चों को प्ले स्कूल जैसा माहौल मिलेगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…