जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र विद्याधर नगर में ढेहर का बालाजी इलाके के वार्ड नंबर 25 की महाराजा कॉलोनी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन का लोकार्पण किया। ये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहले एक छोटे परिसर में संचालित था, जिसे अब एक बड़े भवन में स्थानांतरित किया गया है। नये भवन में ओपीडी, लैब, चिकित्सक कक्ष आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। इसी के साथ साथ स्वास्थ्य केन्द्र पर अब हर रोज़ सवेरे योग कक्षाओं का आयोजन भी किया जायेगा।
दिया कुमारी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विद्याधर नगर के विकास में कोई कोर-कसर बाक़ी नही रखेंगी। उन्होंने कहा कि ढेहर का बालाजी इलाके में जलभराव की समस्या बरसो पुरानी है पर इसके स्थायी समाधान के लिए अब क़रीब 36 करोड़ रुपये की लागत से नये ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण का शिलान्यास हो चुका है। इसी के साथ वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया के विकास और रोड नंबर 14 पर जलभराव की समस्या के निवारण के लिए प्रोजेक्ट शुरु कर दिये गये है। उन्होने कहा कि राज्य के बजट में विद्याधर नगर क्षेत्र को 75 करोड़ रुपये की सड़कों की सौगात दी गई है। नाड़ी का फाटक पर 90 करोड़ की लागत से आरओबी औऱ आरयूबी बनाये जा रहे है।
यह भी पढ़ें : जयपुर के VKI में मृतकों के परिजनों को राहत, सरकार ने की Rs 5-5 लाख देने की घोषणा
इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने सीकर रोड पर शिव महापुराण कथा समिति द्वारा आयोजित सत्रहवें महारुद्राभिषेक में भाग लिया, जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। दिया कुमारी ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हरियाली अमावस्या के पर्व की शुभकामनाएं दी और प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए मंगल कामना की। उपमुख्यमंत्री ने उत्सव जनउपयोगी भवन में ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन, रिद्धि सिद्धि पर आयोजित तीज-उत्सव तथा कई अन्य सांत्वना बैठकों में भी हिस्सा लिया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…