Rajasthan Election 2023: राजस्थान में Election Result 2023 में बीजेपी की जीत पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस जीत में जयपुर के विद्याधर नगर इलाके की सीट भी हॉट बनी हुई थी। जो 71 हजार से भी ज्यादा वोटों की बड़ी जीत (Diya Kumari) के कारण अब भी चर्चाओं में है। यहां से बीजेपी की दीया कुमारी पूर्व राजकुमारी ने जीत दर्ज की है। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यहां विद्याधर नगर क्षेत्र पर पूरे प्रदेश की नजर बनी हुई थी।
जिसकी एक वजह उनका राजसमंद सांसद और जयपुर के पूर्व राजपरिवार से संबंध रखना भी था। दीया कुमारी (Diya Kumari) बीजेपी से मैदान में उतारी थी। उनके टिकिट के साथ ही और भी कई कयास लगाए जा रहे थे। जो उनकी भारी जीत के साथ और भी चर्चाओं में आ गए।
यह भी पढ़े: राजस्थान में भगवा राज! भाजपा के 4 धर्मगुरु ने जीता चुनाव
सीएम की रेस में भी है नाम
बीजेपी की ओर से राजस्थान में अभी तक सीएम के फेस का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में यहां सीएम के फेस पर सबसे बड़े कुछ नाम सामने हैं। जिनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, जयपुर राजघराने की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ के नाम शामिल हैं।
सबसे बड़ी जीत
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत पाने वाली विधायक दीया कुमारी ने 71,368 वोटों से जीत हासिल की है। ये यहां का सबसे बड़ा जीत का अंतर है। इस जीत के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि वे लोकसभा चुनावों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान चुनावों में इन 6 मुस्लिम उम्मीदवारों ने मारे छक्के, कोई नहीं टिक पाया सामने
दीया कुमारी की बचपन और शिक्षा
दीया कुमारी का जन्म जयपुर में 30 जनवरी 1971 को हुआ वे अभी 53 वर्ष की हैं। वे राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व में सवाई माधोपुर से विधायक थी। वे महाराजा सवाई सिंह और महारानी पद्यमिनी देवी की पुत्री हैं। सवाई भवानी सिंह की पत्नी पद्यिनी देवी है। दीया कुमारी इन्ही की इकलौती बेटी हैं। भवानी सिंह के कोई बेटा न होने के कारण उन्होंने बेटी दीया कुमारी के बेटे को 2011 में अपना वारिस बनाया था। उन्होंंने ग्रेजुएशन और पीएचडी चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स, यूके और एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर से की है।