Rajasthan Next CM: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद सरकार बनने का इंतजार है। आम जनता के साथ-साथ अब भाजपा के नेताओं को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि पार्टी आलाकमान किस नेता को मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपने वाला है। इसी बीच सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा के टिकट पर विधायकी का चुनाव लड़े पूर्व सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का नाम भी सीएम पद के लिए उछाला जा रहा है।
अभी तक भाजपा के अंदर सीएम पद को लेकर किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। इस पूरी कश्मकश के बीच डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा शनिवार शाम करीब 7 बजे दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने वहां बालाजी के दर्शन किये और प्रदेश की खुशहाल की कामना की।
यह भी पढ़े: BJP सरकार का बड़ा ऐलान, भारतीय मुस्लिमों का किया जाएगा ऐसा सर्वे
मंदिर दर्शन के बाद डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा बालाजी मंदिर उनके गृह जिले में आता है। इसलिए मैं यहां दर्शन करने आता रहता हूं। सीएम बनने के सवाल पर मीणा ने कहा 'जिस पर बालाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा होगी, वही अगला मुख्यमंत्री बनेगा।
यह भी पढ़े: सांडों की लड़ाई को लेकर सख्त हुई BJP सरकार, बना दिया ऐसा कानून
मीणा ने कहा कृपा का पता नहीं लगता किस पर हो जाए। इस दौरान उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर भी बता दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीणा का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर बालाजी थाना क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी भी मौजूद रहे।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…