Categories: स्थानीय

दौसा में पेयजल समस्या समाधान के कार्यों की गति सबसे तेज-मुरारीलाल

  • दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास समारोह
  • कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा
  • पेयजल समस्या के स्थाई समाधान

दौसा। मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे अन्य कार्यों के साथ दौसा क्षेत्र में पिछले काफी समय से चल रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। रविवार को कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य के शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि पेयजल समस्या के कार्यों में यहां काफी तेजी आई है। उन्होने कहा कि दौसा की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बजट घोषणा 2022-23 में दौसा शहर को ईसरदा वृहद्ध पेयजल योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए 127 करोड की घोषणा की गई थी।

उन्होने मुख्यमंत्री जी से मिलकर आग्रह किया कि आगामी दिनों में ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना का काम पूर्ण होने को है। ऐसे में ईसरदा का पानी दौसा पहुचने से पहले यहां नई पाईप लाईने, उच्च जलाशयों, पम्प हाउस आदि का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। इस पर मुख्यमंत्री अशेक गहलोत ने सहमति दी उसका ही परिणाम है कि आज दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास किया गया है। जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य यह कार्य 15 माह में पूरा करेगी। ईसरदा से दौसा तक करीब साढे 6 फिट मोटाई की पाईप लाइनें बिछाई जा रही है ।

ईसरदा-दौसा वृहद्ध पेयजल परियोजना के माध्यम से जिले के सभी 1077 ग्रामों और सभी शहरी क्षेत्रों को पेयजल उपलब्ध होगा । इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशचन्द मीणा ने दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शहरी जल जलप्रदाय योजना दौसा के संवर्धन कार्य के दौरान 6 नग उच्च टंकिया बनाई जावेगी। जिनमें से 29 लाख लीटर का किला सागर बावडी, 26 लाख लीटर मैला मैदान, साढे 12 लाख लीटर मानक्लब मैदान, 15 लाख लीटर सिर्रा ढाणी सिविल लाईल के सामने, 5 लाख लीटर अस्पताल के पीछे शमशान में व 2 लाख लीटर की टंकी कलेक्ट्रेट सर्किल के पास बनाई जाएगी। इसके अलावा 29 लाख लीटर का 1 नग स्वच्छ जलाशय व पम्प हाउस का निर्माण लालसोट रोड स्थित ईदगाह के पास होगा । उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि पुरानी पाईप लाइनों के स्थान पर नई पाईप लाइनें बिछाई जाएगी जिसमें करीब 21 किमी मुख्य राईजिंग लाइने होगी। मौजूदा सिस्टम में मौहल्लों एवं कॉलोनियों के अतिरिक्त नवीन कॉलोनियों में भी वितरण लाईने बिछाई जावेगी ।

शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य के तहत विभिन्न कॉलोनियों में लगभग 360 किमी वितरण लाईनें बिछाई जाएगी। जिससे करीब 23256 घरों में नल कनेक्शन दिए जाएगें। इस दौरान समारोह में नगर परिषद दौसा सभापति श्रीमती ममता चैधरी, उप सभापति श्रीमति कल्पना जैमन, मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चैधरी, समाज सेवी मनोहरलाल गुप्ता दौसा पंचायत समिति प्रधान, लवाण पंचायत समिति प्रधान सहित दौसा नगरपरिषद के सभी वार्डों के पार्षद, निहारिका जौरवाल व उपखण्ड अधिकारी संजय गौरा, अधिषासी अभियंता रामलखन मीना, सहायक अभियंता दौसा शिवचरण मीना, कनिष्ठ अभियंता देशराज बैरवा, कनिष्ठ अभियंता सोनू सैनी, सहित शहरवासी मौजूद रहे।

Ambika Sharma

Recent Posts

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

16 घंटे ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

19 घंटे ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

21 घंटे ago

प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष बने टिल्लू रूंडल

Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…

22 घंटे ago

विजय शर्मा बने नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव

National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…

23 घंटे ago

किसान भाई ने उगाया 1200 किलो का कद्दू! जानिए खेती की ये जादुई तकनीक

Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…

2 दिन ago