Categories: स्थानीय

दौसा में पेयजल समस्या समाधान के कार्यों की गति सबसे तेज-मुरारीलाल

  • दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास समारोह
  • कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा
  • पेयजल समस्या के स्थाई समाधान

दौसा। मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे अन्य कार्यों के साथ दौसा क्षेत्र में पिछले काफी समय से चल रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। रविवार को कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य के शिलान्यास समारोह के दौरान कहा कि पेयजल समस्या के कार्यों में यहां काफी तेजी आई है। उन्होने कहा कि दौसा की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बजट घोषणा 2022-23 में दौसा शहर को ईसरदा वृहद्ध पेयजल योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए 127 करोड की घोषणा की गई थी।

उन्होने मुख्यमंत्री जी से मिलकर आग्रह किया कि आगामी दिनों में ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना का काम पूर्ण होने को है। ऐसे में ईसरदा का पानी दौसा पहुचने से पहले यहां नई पाईप लाईने, उच्च जलाशयों, पम्प हाउस आदि का निर्माण कार्य पूरा किया जाना है। इस पर मुख्यमंत्री अशेक गहलोत ने सहमति दी उसका ही परिणाम है कि आज दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य का शिलान्यास किया गया है। जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य यह कार्य 15 माह में पूरा करेगी। ईसरदा से दौसा तक करीब साढे 6 फिट मोटाई की पाईप लाइनें बिछाई जा रही है ।

ईसरदा-दौसा वृहद्ध पेयजल परियोजना के माध्यम से जिले के सभी 1077 ग्रामों और सभी शहरी क्षेत्रों को पेयजल उपलब्ध होगा । इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता कैलाशचन्द मीणा ने दौसा शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि शहरी जल जलप्रदाय योजना दौसा के संवर्धन कार्य के दौरान 6 नग उच्च टंकिया बनाई जावेगी। जिनमें से 29 लाख लीटर का किला सागर बावडी, 26 लाख लीटर मैला मैदान, साढे 12 लाख लीटर मानक्लब मैदान, 15 लाख लीटर सिर्रा ढाणी सिविल लाईल के सामने, 5 लाख लीटर अस्पताल के पीछे शमशान में व 2 लाख लीटर की टंकी कलेक्ट्रेट सर्किल के पास बनाई जाएगी। इसके अलावा 29 लाख लीटर का 1 नग स्वच्छ जलाशय व पम्प हाउस का निर्माण लालसोट रोड स्थित ईदगाह के पास होगा । उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि पुरानी पाईप लाइनों के स्थान पर नई पाईप लाइनें बिछाई जाएगी जिसमें करीब 21 किमी मुख्य राईजिंग लाइने होगी। मौजूदा सिस्टम में मौहल्लों एवं कॉलोनियों के अतिरिक्त नवीन कॉलोनियों में भी वितरण लाईने बिछाई जावेगी ।

शहरी जल जलप्रदाय योजना के संवर्धन कार्य के तहत विभिन्न कॉलोनियों में लगभग 360 किमी वितरण लाईनें बिछाई जाएगी। जिससे करीब 23256 घरों में नल कनेक्शन दिए जाएगें। इस दौरान समारोह में नगर परिषद दौसा सभापति श्रीमती ममता चैधरी, उप सभापति श्रीमति कल्पना जैमन, मानगंज व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चैधरी, समाज सेवी मनोहरलाल गुप्ता दौसा पंचायत समिति प्रधान, लवाण पंचायत समिति प्रधान सहित दौसा नगरपरिषद के सभी वार्डों के पार्षद, निहारिका जौरवाल व उपखण्ड अधिकारी संजय गौरा, अधिषासी अभियंता रामलखन मीना, सहायक अभियंता दौसा शिवचरण मीना, कनिष्ठ अभियंता देशराज बैरवा, कनिष्ठ अभियंता सोनू सैनी, सहित शहरवासी मौजूद रहे।

Ambika Sharma

Recent Posts

Kirodi Lal Meena का छलका दर्द, बताया- गद्दारी किसने की, किसने पीठ में घोंपा छुरा!

Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…

22 घंटे ago

CM Bhajanlal की इस चाल में फंस गए विरोधी! 5 सीटें जीत गई बीजेपी

CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…

24 घंटे ago

Rajendra Bhamboo ने ढहाया ओला परिवार का गढ़, अमित ओला को 42,848 वोटों से हराया

Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…

2 दिन ago

Naresh Meena को आज रिहा करेगी भजनलाल सरकार, इसके पीछे ये है वो बड़ा कारण

Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…

2 दिन ago

Rajasthan By Election Result Live : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव परिणाम यहां देखें

Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…

2 दिन ago

Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया

Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…

3 दिन ago