स्थानीय

जयपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, ऑनलाइन कटेगा चालान

Jaipur News :  जयपुर। राजधानी जयपुर में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है। क्योंकि अब जयपुर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। डीसीपी ट्रैफिक की तरह से पहली बार गुलाबी नगरी में नया प्रयोग किया जा रहा है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो जयपुर शहर में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जायेगा। यातायात पुलिस की तरफ से पिछले 4-5 दिन से ड्रोन उड़ाया जा रहा है। इसे यातायात कंट्रोल रूम यादगार भव से कंट्रोल किया जा रहा है। ड्रोन को 5 किलोमीटर की सीमा तक कंट्रोल किया जा सकता है।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो की खैर नहीं

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक चौराहे या तिराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों को तो गोली दे सकते हैं, लेकिन अब उन्हें ड्रोन से बचना मुश्किल है। यह ड्रोन अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर निगरानी रखेगा। जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ ड्रोन के जरिए ऑनलाइन चालान जारी किया जाएगा। चालान की कॉपी संबंधित वाहन चालक के घर भेजी जाएगी, जिसमें उल्लंघन की फोटो भी सबूत के तौर पर शामिल होगी।

यह भी पढ़ें : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आज हरियाणा दौरा, कई जनसभा को करेंगी संबोधित

ट्रैफिक निगरानी में नया युग: हाई रेजोल्यूशन ड्रोन का ट्रायल

पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सागर राणा ने जानकारी दी कि एक निजी कंपनी के सहयोग से हाई रेजोल्यूशन वाले ड्रोन का ट्रायल चल रहा है। इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत परीक्षण के लिए लगाया गया है। इस ड्रोन की विशेषता यह है कि यह 200 मीटर दूर से चलते हुए वाहनों की नंबर प्लेट को पढ़ सकता है, जिससे यातायात नियमों के उल्लंघन को पहचानना और कार्रवाई करना बेहद आसान हो जाएगा। फिलहाल, इस ड्रोन को दिन में 6 से 7 बार उड़ाया जा रहा है, और इसे ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जा रहा है। यह तकनीक ट्रैफिक पुलिस की निगरानी क्षमता को बढ़ाएगी और सड़क पर अनुशासन बनाए रखने में मददगार साबित होगी।

वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक की निगरानी

डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने कहा कि यह ड्रोन जयपुर शहर के लिए बेहद उपयोगी साबित होने वाला है। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था पर प्रभावी निगरानी रखने में यह ड्रोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस ड्रोन की मदद से यह जानने में कम समय लगेगा कि किस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम है। जब वीवीआईपी मूवमेंट होगा, तो कम दबाव वाले रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकेगा, जिससे यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सकेगी। डीसीपी ने यह भी बताया कि यदि शहर में कोई रैली या जुलूस निकाला जाता है, तो उस दौरान भी ड्रोन के जरिए ट्रैफिक की निगरानी रखी जाएगी। यह नई तकनीक ट्रैफिक प्रबंधन में एक नया अध्याय खोलने जा रही है, जो न केवल सुरक्षा बल्कि यातायात सुगमता को भी सुनिश्चित करेगी।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Mukesh Kumar

Recent Posts

Rajendra Bhamboo ने ढहाया ओला परिवार का गढ़, अमित ओला को 42,848 वोटों से हराया

Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…

1 घंटा ago

Naresh Meena को आज रिहा करेगी भजनलाल सरकार, इसके पीछे ये है वो बड़ा कारण

Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…

7 घंटे ago

Rajasthan By Election Result Live : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव परिणाम यहां देखें

Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…

8 घंटे ago

Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया

Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…

23 घंटे ago

Naresh Meena की गुलामी करेंगीं बीजेपी- कांग्रेस, देवली उनियारा पर बदले समीकरण

Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…

24 घंटे ago

Naresh Meena का होगा देवली-उनियारा से राजतिलक, प्रदेशभर में मनाया जाएगा जीत का जश्न

Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…

1 दिन ago