Dubai me Bageshwar Dham Sarkar : दुनिया का सबसे लग्जरी वाला शहर दुबई अपनी सांप्रदायिक सौहार्द्र वाली संस्कृति के लिए सारी दुनिया में फेमस है। दूसरे खाड़ी देशों (Gulf Countries) के मुकाबले दुबई भारत की तरह ही गंगा जमुनी तहजीब वाला देश माना जाता है। इस मुस्लिम देश में अन्य धर्मों को मानने वाले के साथ भी बराबरी (UAE Rules Regulations 2024) का बर्ताव किया जाता है। खास तौर पर हिंदू भाई यहां बड़े आराम से खाते कमाते हैं। अबूधाबी में मंदिर के बाद से ही खाड़ी देशों में सनातन का प्रभाव दिखने लगा है। तभी तो दुबई के शेख अब बागेश्वर सरकार की शरण में जाने की योजना बना रहे हैं। जी हां, दुबई में बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार (Dubai me Bageshwar Dham Sarkar) सजने वाला है। क्या प्रोग्राम हैं कहां पर होगा और भारत से आप कैसे पहुंच सकते हैं ये सब आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे।
यह भी पढ़ें : 24 से 26 मई को दुबई में सजेगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार, पढ़े पूरी डिटेल्स
दुबई में सजेगा बागेश्वर सरकार का दरबार
विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही दुबई में दरबार लगाने जा रहे हैं। यह दरबार 22 से 26 मई तक दुबई में आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय दुबई यात्रा (Dubai Bageshwar Dham Sarkar) के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन करेंगे, जिसमें से एक दिन दुबई में दिव्य दरबार लगेगा। दुबई के किसी बड़े स्टेडियम में ये कथा आयोजित होने की संभावना है। जल्द ही स्थान का नाम भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
पूज्य सरकार ने दी दुबई में आगामी कथा की विशेष जानकारी | Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardham #bageshwardhamsarkar #dubaikatha #AcharyaDhirendraKrishnaShastri pic.twitter.com/1AZunMOqNU
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 4, 2024
दुबई और खाड़ी देशों से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
जयपुर से दुबई ऐसे पहुंचे (JAI to DXB Flight 2024)
दुबई में बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगने वाला है। ऐसे में आप पिंकसिटी जयपुर से दुबई की सीधी फ्लाइट ले सकते हैं। जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट रोजाना दुबई के लिए उड़ान भरती है। 3 घंटे और 49 मिनट में ये फ्लाइट आपको जयपुर से दुबई (JAI to DXB) पहुंचा देगी। मात्र 26 हजार में आपको डाइरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : दुबई का किराया कितना है, जयपुर से इतने खर्चे में पहुंच जाएंगे UAE
दुबई का शेख हुआ बाबा का मुरीद
(Bu Abdullah Bageshwar Dham)
दुबई में बागेश्वर दरबार लगाने के पीछे डॉ. बू अब्दुल्ला की सोच है। बू अब्दुल्ला दुबई के उन प्रतिष्ठित लोगों में से है, जिनकी कई बड़े कारोबार है और लगभग 270 बिजनेस चेन हैं। एक दुबई का रईस शेख बागेश्वर धाम में इतनी आस्था रखता है ये आश्चर्य का विषय है। खैर दुबई के लोगों में भी बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर काफी उत्साह है।