Dubai mela Jaipur : बात अगर भारत के पेरिस की हो रही है तो हम गुलाबी नगरी जयपुर का नाम लेते है और बात अगर मिडल ईस्ट के पेरिस की हो रही है तो हम दुबई का नाम लेते है। जी हां, बुर्ज खलीफा वाले देश का मजा अब आप राजस्थान में ले सकते हैं। जयपुर में दुबई मेला (Dubai Theme Carnival Jaipur 2024) पहली बार इस साल आयोजित किया गया है। इसे जनता का काफी गजब का रेस्पोंस मिला है। यहां आपको देसी स्टाईल में दुबई की वो सारी चीजें मिल जाएंगी जिनके लिए शेखों का शहर दुबई जाना जाता है। तो चलिए यहां के टिकट टाइम और जगह की बात कर लेते हैं। ताकि आप भी अपनी फैमिली के साथ घर बैठे पिंकसिटी में दुबई सिटी (Dubai mela Jaipur) का लुत्फ ले सके।
यह भी पढ़ें : दुबई में नौकरी करने के फायदे, वेतन के साथ ही मिलता है ये लाभ
जयपुर में दुबई का मजा
(Dubai Carnival Jaipur)
जयपुर में साल 2024 में पहली बार Dubai Carnival Jaipur का आयोजन किया गया है। दुबई कार्निवल जयपुर (Dubai Carnival Jaipur) के विद्याधर नगर स्टेडियम ग्राउंड में लगता है। अगर हम दुबई की बात करें और बुर्ज खलीफा की बात न करें तो ऐसा मुमकिन नहीं है। अब आप सभी जयपुर में एक छोटा सा बुर्ज खलीफा (Dubai Burj Khalifa in Jaipur) इस मेले में देख सकते हैं। यहां आपको मिरर ऑफ दुबई भी देखने को मिलेगा जो फोटोग्राफी के लिए सबसे बेस्ट है। यहां पेरिस की शान एफिल टावर भी मौजूद है, जो रात में चमकता है।
दुबई कार्निवल जयपुर का टिकट टाइम और तारीख
(Dubai Mela Jaipur Tickets, Timing, Location, Date)
जयपुर के दुबई कार्निवल में प्रवेश टिकट 60 रुपये प्रति व्यक्ति है और 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त है। प्रवेश शुल्क के अलावा, विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के लिए अलग-अलग पैसा लगेगा। यहां पार्किंग की सुविधा Free में सभी तरह के वाहनों के लिए उपलब्ध है। दुबई मेला सोमवार से रविवार तक दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगता है। इस साल मेला 17 जनवरी से 17 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया। अब से हर साल ये मेला जयपुर में इसी जगह भरेगा। तो अगली साल के लिए हो जाए तैयार।
यह भी पढ़ें : दुबई और भारत के बीच कारोबार को लगे पंख, जयपुर ऐसे निभा रहा अहम किरदार
दुबई जयपुर भाई-भाई
(Dubai Jaipur Relation)
UAE का भारत से इन दिनों दोस्ताना बढ़ रहा है। ऐसे में दुबई और जयपुर की काफी करीब आ रहे हैं। हाल ही में 24 अप्रैल को जयपुर में भारत और दुबई के द्विपक्षीय व्यापार को लेकर India UAE CEPA Jaipur राउंडटेबल चर्चा हुई थी, जिसमें जयपुर और दुबई के बीच कारोबार को बढ़ाने को लेकर ITC Rajputana Hotel में एक कामयाब गोलमेज चर्चा की गई थी। वो दिन दूर नहीं है जब जयपुर और दुबई में बिजनेस के साथ ही कई और भी रिश्ते कायम होंगे।