मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना ( Mukhyamantri Dugdh Sambal Yojana ) के तहत 5 रुपए प्रति लीटर दिए जाने वाले अनुदान की राशि कुल राशि 36 करोड़ रूपए दुग्ध उत्पादकों के खाते में डाल दी है। इसके बाद पशुपालकों के मोबाइल में बैंक से एसएमएस आया तो उनके चेहरे खिल उठे। लगभग 2 महीने की राशि एक साथ डाली गई है और इससे पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 14 March 2024: गेहूं, जौ, ग्वार, चना, तिल और सरसों में तेजी, देखें आज का मंडी भाव
मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना
मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के जयपुर डेयरी की ओर से यह राशि डाली जा रही है और पशुपालकों ने अपने-अपने बैंक अकाउंट या मोबाइल राशि का संदेश देख रहे हैं। जिनकों कोई संदेश नहीं मिला वह बैंक में पहुंचकर जानकारी लेने के बाद आश्वस्त हुए कि जयपुर डेयरी की ओर से अनुदान मिल गया है।
अनुदान पिछले 8 माह से अटका हुआ था
मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत 5 रुपए प्रति लीटर दिए जाने वाला अनुदान पिछले कई महीनों से अटका हुआ पड़ाा है। जिसको लेकर पशुपालकों में आक्रोश देखने को मिल रहा था और मंगलवार को पशुपालकों को 2 माह का अनुदान मिला है।
यह भी पढ़ें: CM Bhajanlal Jaisalmer Visit: शर्मा बोले- चुनावी वादे 3 महीने में 45 फीसदी हुए पूरे
रोजाना 50 लाख से ज्यादा का बनता है अनुदान
जयपुर डेयरी में रोजाना करीब 10 लाख लीटर दूध आता है और 5 रुपए प्रतिलीटर के हिसाब से रोजाना 50 लाख का पशुपालकों का अनुदान बनता है। लेकिन पिछले जुलाई 2023 से ही अनुदान नहीं मिल रहा था और अब जाकर यह मिला है तो थोड़ी राहत मिली है।