Barmer News: आज से करीब 5 दिन पहले बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। लेकिन इस बीच अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह मामला तूल पकड़ने लगा है। यूजर्स ने हैशटैग #बाड़मेर_शर्मसार ट्रेंड करवा दिया है। यह ट्रेंड ऐसे समय में आया है, जब देशभर में कोलकाता की डॉक्टर के साथ दुष्कर्म-हत्या को लेकर आक्रोश है।
बाड़मेर जिले के चौहटन थाना इलाके में हुई दुष्कर्म की घटना में दो आरोपी शामिल थे। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी नाबालिग को सुनसान झोपड़ी में ले गए और उसके साथ दरिंदगी की। अंत में पीड़िता को बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस ने शिकायत की है।
नाबालिग की मां ने चौहटन थाने में अपनी बेटी के साथ हुयी दरिंदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि, 11 अगस्त की सुबह जब नींद खुली तो उसकी 16 वर्षीय बेटी घर में नहीं थी। उसे खोजा तो वह कुछ दूरी पर खेत में बने एक सुनसान झोपड़े में बेहोशी की हालत में मिली। जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि, वह 10 अगस्त की रात को शौच करने ढाणी से बाहर गई थी, वहां बोलेरो कैंपर गाड़ी में आये दो युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की।
पीड़िता की मां ने अपनी बेटी के हवाले से बताया कि, दोनों आरोपी में से एक ने बेटी का मुंह हाथ से दबाया और चाकू दिखाकर मार डालने की धमकी दी। इससे वह डर गयी और इसके बाद दोनों युवकों ने खेत में बने झोपड़े में उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। बाद में बेहोशी की हलात में उसे छोड़ गए।
👉 राजस्थान में चरमरा गई चिकित्सा सेवाएं, IMA की अपील पर डॉक्टर्स ने रखा बंद
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…