जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा (E Rickshaw) वालों की शामत आ चुकी है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस उनके धड़ाधड़ चालान काट रही है। ई-रिक्शा वालों का चालाट काटने की वजह से शहर की सड़कों व चौपड़ को लगने वाले जाम से मुक्ति मिल गई। जयपुर शहर से ई-रिक्शा नदारद होने के बाद चौपड़ व शहर की सड़कें साफ-सुथरी व खाली-खाली नजर आ रही है। आपको बता दें कि हवामहल विधायक बालमुंदाचार्य ने ई-रिक्शा वालों को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया था, जिसके बाद अब ये कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें: Jaipur E Rickshaw Price Showroom: जयपुर में यहां सें खरीदें ई-रिक्शा, रोज कमांए 1000-1500 रूपये
विधायक बालमुंदाचार्य ने उठाया था मुद्दा
आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा (E Rickshaw in Jaipur) चलाने वालों की शामत तो आनी तय थी क्योंकि, राजस्थान की भजन लाल सरकार ई-रिक्शा चालकों पर कड़े नियम करने को लेकर कटिबद्ध थी। राजस्थान विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हवामहल विधायक बालमुंदाचार्य ने सदन में जयपुर के ई-रिक्शा चालकों को लेकर बड़ी सूचना देते हुए कुछ मांगे रखी थी। उन्हीं की मांगों को ध्यान में रखते हुए अब अवैध ई-रिक्शा व उन्हें चलाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: National Tourism Day: जयपुर में ई-रिक्शा चालकों की फिर आई शामत, परकोटे में नहीं चला सकेंगे ऑटो
ई-रिक्शा की वजह से लगता था जाम
बालमुंदाचार्य ने ई-रिक्शा (E Rickshaw) चालकों को लेकर बताया था कि जयपुर शहर में भारी संख्या में ई-रिक्शा संचालित होने से तगड़ा जाम लगा रहता है। इस वजह से आम जनता को भारी परेशानी होने के साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में जयपुर की छवि खराब हो रही है। ई-रिक्शों की इतनी भारी दादात है कि आम जनता बाजार में पैदल भी नहीं चल सकती। इसके अलावा एक ही नंबर से कई ई-रिक्शा भी संचालित हैं और इन ई-रिक्शा चालकों की पहचान की भी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में अब वो ही ई-रिक्शा चलेंगे जिनके कागजात पूरे हैं व चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी है।