जयपुर। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके जैसे ही लोगों को महसूस हुए वे अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके दिल्ली नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप इसी महीने 3 अक्टूबर को भी आया था।
यह भी पढ़े : Rajasthan Election 2023: 'AAP' की हुई गौरी नागौरी, झाड़ू लेकर लड़ेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव
रिक्टल स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके शाम चार बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद जिला रहा है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप इसी महीने 3 अक्टूबर को भी आया था।