ECG Cadre 2024 Bharti Final List: राजस्थान सरकार ने ECG कैडर में चुने गए 155 अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल लिस्ट में 23 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है।
रोके गए 23 में से 21 अभ्यर्थियों का मामला कोर्ट में चल रहा है और 2 मामलों में मार्कशीट्स का वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है। मार्कशीट वेरिफिकेशन और कोर्ट से आदेश मिलने के बाद इन पर इनकी अंतिम सलेक्ट लिस्ट भी जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Career in Pharmacy: ब्राइट फ्यूचर है फार्मेसी में, ऐसे मिलेगी जॉब्स
प्रदेश में होनी है 20500 पदों पर भर्ती
अभी राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 20500 से अधिक पदों पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पहले डेंटल टेक्नीशियन और नेत्र सहायकों की भर्ती की गई और अब ईसीजी कैडर के लिए फाइनल लिस्ट जारी करने का कार्य किया गया है। इस संबंध में चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने चुने गए योग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट जल्द से जल्द जारी करने के आदेश भी दिए थे।
भर्ती के लिए विभाग में 8 कैडर्स की भर्ती की जानी थी जिनमें से 3 कैडर की भर्ती की जा चुकी है और बाकी कैडर्स की फाइनल लिस्ट जारी करने पर तेजी से काम हो रहा है।
यह भी पढ़ें: परफ्यूम इंडस्ट्री में करें जॉब, मिलेगा नाम और पैसा
फार्मासिस्ट कैडर के लिए 20 टीमें हुई गठित
अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शुभ्रा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती के तहत फार्मासिस्ट कैडर की फाइनल सलेक्शन लिस्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। इसके लिए 20 टीमों का गठन कर प्रोसेस स्टार्ट किया गया है। औषधि नियंत्रक के नेतृत्व में ये टीमें फाइनल लिस्ट जारी करने से पहले अन्य राज्यों एवं प्राइवेट इंस्टीट्यूशन्स से डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच करेंगे।