- राजस्थान में ED का डेरा
- एक महीने में चार कार्रवाई
- ईडी की सक्रियता से सियासी पारे में उबाल
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित सभी पार्टीयों ने मैदान में अपन दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव की सरर्गियों के बिच ईडी की कार्रवाई ने सियासी पारे में उबाल लाने का कार्य किया। ईडी की बढ़ती सक्रियता पर कांग्रेस की और से कई प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी इस आरोप से अछूती नहीं रही। भाजपा नेताओं ने लगातार कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
यह भी पढ़े: TOP 10 – 02 सितंबर 2023 Morning News की ताजा खबरें
योजना भवन में मिले गोल्ड व कैश पर टिकी ईडी की नजरे
आरोप प्रत्यारोप के बीच ईडी की कार्रवाई राजस्थान में जारी है। ईडी प्रदेश में भ्रष्टाचार के साथ ही धांधली के आरोपों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। बीते एक महीने पर अगर नजर डाली जाए तो ईडी जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार पर नकेल कसती हुई नजर आ रही है। इसके साथ ही योजना भवन में मिले बड़े पैमाने पर गोल्ड तथा कैश पर भी ईडी की नजरे टिकी हुई है। तथा बड़ी होटलों में राजनीती निवेश पर भी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़े: देश के कई राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी
डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया मामला
राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा द्वारा इन सभी मामलों को लगातार उठाया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक रूप से कई बार ईडी से वह इसकी शिकायत भी कर चुके है। ईडी के द्वारा जल जीवन मिशन में करोड़ों के घोटाले के खिलाफ एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है। यह सभी ठिकाने पीएचईडी अधिकारियों तथा ठेकेदारों से जुड़े हुए है। इस छापेमारी की कार्रवाई के लिए दिल्ली-जयपुर के साथ ही गुजरात की टीम को भी बुलाया गया है। योजना भवन में गोल्ड तथा कैश के मामले को ईडी पहले ही अपने कब्जे में ले चुकी है।