REET पेपर लीक मामले में एसओजी के बाद ईडी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ED ने पेपर लीक मामले की पहली गिरफ्तारी कर ली है। जांच एजेंसी ने बुधवार को केस के मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा को अरेस्ट कर लिया है। इतना ही नहीं ठोस सबूतों के चलते ईडी को 7 दिन की रिमांड भी आसानी से मिल गई है। 27 जून तक रिमांड पर रहने वाले मीणा से गहन पूछताछ की जाएगी।
ईडी ऑफिस में हुई गिरफ्तारी
SOG ने पहले ही रामकृपाल मीणा को इस मामले में अरेस्ट कर लिया था। तब से ही ED भी लगातार मीणा से पूछताछ कर रही थी। बुधवार को मीणा को ईडी ने सामान्य पूछताछ के लिए अपने ऑफिस बुलाया। लेकिन ईडी के अधिकारियों ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रामकृपाल मीणा को सेशन कोर्ट परिसर के पास मिनी सचिवालय में ऊपर आर्थिक मामलों की अदालत में पेश किया।
7 दिन की रिमांड पर होगी पूछताछ
ईडी ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ पहले दिन ही अदालत में ठोस सबूत पेश किए। इसके बाद ईडी को तुरंत 7 दिन की रिमांड भी मिल गई। जज सुरेंद्र कुमार ने 27 जून तक रिमांड दे दिया है। अब रामकृपाल मीणा से 27 जून तक रीट पेपर लीक मामले में हुई पैसों की लेन देन को लेकर पूछताछ की जाएगी। इस दौरान पेपर लीक मामले में अन्य लोगों के नाम भी उजागर होंगे।
बता दें कि रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने रामकृपाल मीणा को 26 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद मामले में खुलासा हुआ था कि राम कृपाल मीणा ने ही शिक्षा संकुल से पेपर चुराया था। साथ ही इस मामले में एक करोड़ 22 लाख रुपए का भी लेन-देन हुआ था।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…