जयपुर, राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है। गुरूवार, 26 अक्टूबर को ईडी ने वैभव गहलोत को नई दिल्ली स्तिथ संघीय एजेंसी के कार्यालय में शुक्रवार, 27 अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए है। वैभव पर यह कार्यवाही विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) मामले में की गई है। उनपर फेमा (FEMA) के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस के टिकट ने करवाई पति-पत्नी की लड़ाई, रोचक हुआ इस सीट पर चुनाव
पूरे मामले का संबंध राजस्थान (Rajasthan News) स्थित आतिथ्य क्षेत्र से जुड़े समूह ‘ट्राइटन होटल्स एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड' (Triton Hotels & Resorts Pvt Ltd) , ‘वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड' (Wardha Enterprises Private Limited) और इसके निदेशकों एवं प्रमोटर शिव शंकर शर्मा, रतन कांत शर्मा और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल में मारे गए ईडी के छापों से है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अगस्त महीने में तीन दिनों तक जयपुर, उदयपुर, मुंबई और दिल्ली में समूह और उसके प्रमोटर से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 1.2 करोड़ रुपए की आय से अधिक नकदी जब्त की थी।
जानकारी के मुताबिक वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) और रतन कांत शर्मा (Ratan Kant Sharma) के बीच के संबंध प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की जांच के दायरे में हैं और वैभव से फेमा (FEMA) के तहत पूछताछ किए जाने और उनका बयान दर्ज किए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़े: 3 अरबपति और 157 करोड़पति विधायकों से बनी है मौजूदा विधानसभा, 46 पर है आपराधिक मुकदमे
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…
जयपुर। अक्सर देखा जाता है कि किसान भाईयों के पास मोबाइल फोन बहुत जल्दी खराब…
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…