- समाज सेवा के पीछे सरकारी खजाना किया खाली
- रिटायरमेंट के बाद समाजसेवा में लगे कौशिक
जयपुर। ED की ओर से पूर्व RAS अफसर अमिताभ कौशिक के घर पड़ी रेड ने हर किसी को चौंका दिया है। 1 रुपये का वेतन पाने वाले अमिताभ कौशिक के घर पर ईडी की कार्रवाई में कुबेर का खजाना मिला है। ED की छापेमारी में 1.50 करोड़ नकद और सोने की ईंट सहित जमीन के कागजात बरामद हुए है। ईडी की जांच में कई और खुलासे भी हो सकते हैं।
समाज सेवा की आड़ में सरकारी खजाना किया खाली
पूर्व RAS कौशिक के घर कार्रवाई से बड़े-बड़े अधिकारी भी इसलिए हैरान है क्योंकि बेसहारा,दिव्यांगजनों की सेवा करने वाले के घर पर इतनी बड़ी रकम कहां से आई। कौशिक का चेहरा सेवा भाव के लिए जाना जाता है। लेकिन ईडी की कार्रवाई के बाद में अमिताभ कौशिक क्या दूसरा चेहरा नजर आ रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि कौशिक समाज सेवा की आड़ में सरकारी खजाने को खाली करते रहे हो।
रिटायरमेंट के बाद समाजसेवा में लगे कौशिक
रिटायर्ड के बाद से ही 2 सितंबर 2019 कौशिक सामाजिक न्याय विभाग में सलाहकार बने और दिव्यांगजनों सेवा में जुट गए। कौशिक की छवि साधारण व्यक्ति की थी जो वे चार साल से विशेष योग्यजन निदेशालय और जामडोली विमंदित गृह में सलाहकार के रूप दिव्यांगों की सेवा में लगे हुए थे।
ईडी ने अमिताभ कौशिक के घर से अहम दस्तावेज बरामद किए है। अब सवाल यह है कि इस कार्रवाई के बाद क्या उन्हें पद से हटाना नहीं चाहिए? अमिताभ कौशिक सामाजिक न्याय विभाग में सलाहकार के रूप में आगे भी काम करते रहेंगे या नहीं?