ED Raid on Mahesh Joshi: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी 'प्रवर्तन निदेशालय' (ED) सक्रिय हो गई है। आज शुक्रवार, 03 नवंबर को सुबह-सुबह Congress Sarkar में मंत्री महेश जोशी के दफ्तर पर ईडी ने छापेमारी की है। साथ ही आईएएस अफसर सुबोध अग्रवाल के घर भी ईडी का छापा पड़ा है। जांच एजेंसी आज सुबह 8 बजे से ही कार्यवाही कर रही है। मौजूदा समय में राजस्थान के 24 ठिकानों पर ED कार्यवाही चल रही है।
मंत्री महेश जोशी के दफ्तर पर ईडी की कार्यवाही राजस्थान में जल जीवन मिशन से जुड़े 20 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में की जा रही है। राजस्थान सरकार में पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के जयपुर स्तिथ दफ्तर पर यह कार्यवाही की जा रही है। मंत्री ने ईडी की छापेमारी का स्वागत किया है।
राज्यसभा सांसद Kirori Lal Meena ने कहा है कि हमने भ्रष्टाचार के सभी साक्ष्य जांच एजेंसी को सौंपें है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तो होनी ही थी। उल्लेखनीय है कि सांसद मीणा ने इसी साल जून महीने में जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाए थे।
राजस्थान सरकार में PHED मंत्री Mahesh Joshi ने ईडी की कार्यवाही पर कहा कि जांच एजेंसी का अधिकार है कि वह शिकायत पर निष्पक्ष तहकीकात करे। मुझे इससे आपत्ति नहीं हैं। मेरे दफ्तर में जांच करें और यदि कुछ गलत हुआ है तो कार्यवाही करें। लेकिन निर्दोष लोगों को परेशान नहीं करें।
जल जीवन मिशन के तहत Rajasthan Sarkar ने दो फर्मो को 900 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किये थे। इसमें 48 परियोजनाओं में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र देने का आरोप लगा। कहा गया कि जहां जीआई पाइप लगाने थे वहा प्लास्टिक पाइप लगा दिए गए। यही नहीं अफसरों ने भी बिल पास कर दिए।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले में फायरिंग, कुख्यात गैंगस्टर पर लगा आरोप
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…