जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन सिंह दिलावर बीकानेर में एक स्कूल के इंस्पेक्शन के दौरान अव्यवस्था मिलने से भड़क गए। उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई नहीं होने और कमरे बंद होने पर भी जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) से सवाल पूछे। इस संबंध में स्कूल प्रधानाध्यापक को भी नोटिस देने की तैयारियां की जा रही हैं।
स्कूल के अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे मंत्री
मदन सिंह दिलावर भाजपा नेता ओम आचार्य की कुशलक्षेम पूछने के लिए उनके घर आए हुए थे। वापिस लौटते समय वह पुरानी डाइट में चल रही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में अचानक इंस्पेक्शन करने के लिए पहुंच गए। यहां स्कूल के बाहर ही उन्हें कचरे का ढेर दिखाई दिया जिस पर उन्होंने प्रिंसिपल से सवाल भी पूछा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Housing Board New Scheme: राजस्थान में सबको मिलेगा सपनों का घर, नई स्कीम जान लें!
इस पर प्रिंसिपल ने बताया कि यहां पर नगर निगम ने कचरा प्वाइंट बनाया हुआ है। स्कूल में अंदर भी काफी गंदगी हो रही थी। कमरों में झाडू नहीं लग रही थी। जब इस संबंध में सवाल पूछा गया तो वहां मौजूद टीचर्स ने कहा कि स्कूल में एक ही चपरासी है। यह जवाब सुनते ही दिलावर नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत ही कहा कि इन सभी को ऐसे स्कूलों में भेज दो जहां चार-चार चपरासी काम कर रहे हों, गांव वाले कपड़े धोकर दे। इस पर वहां मौजूद टीचर्स शांत हो गए।
15 वर्षों से अधिक समय से बंद हैं कमरे
स्कूल में कुछ कमरे बंद भी मिले, जिनके बारे में सवाल पूछने पर मौके पर मौजूद लोगों ने मंत्री को बताया कि न्यायिक मामलों के चलते इन पर ताला लगा हुआ है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से इस विवाद को जल्द निपटाने का प्रयास करने के लिए भी कहा।
स्कूल में मिली अव्यवस्थाओं के लिए प्रिंसिपल को मिलेगा नोटिस
राजकीय विद्यालय के इंस्पेक्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ने किसी के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश नहीं दिए हैं परन्तु जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि स्कूल में साफ-सफाई नहीं होने पर स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस मिल सकता है।