CM Bhajan Lal Sharma News : जयपुर। कच्ची बस्तियों में रहने वाले घुमंतू समाज के उन बच्चों को जो स्कूल नहीं जा पा रहे हैं अब बस्ती में ही शिक्षा देने की शुरुआत कर दी गई है, नए साल के पहले दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में स्थित बदरवास बंजारा कच्ची बस्ती में शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुनीत कर्णावट उपमहापौर नगर निगम ग्रेटर तथा अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के रूप में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :- Rajasthan Politics : राजस्थान में मचा हंगामा, सड़क से पटरी तक आंदोलन
उप महापौर पुनीत कर्णावट ने भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार सदियों से शिक्षा एवं विकास की मुख्य धारा से दूर रही घुमंतु ,अर्ध घुमंतु तथा विमुक्त जाति समाज के नागरिकों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले घुमंतू समाज के नागरिकों को लगभग सत्रह हजार पट्टे देने के बाद अब पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में फिर से वसंत पंचमी में 30 हजार पट्टे और देने जा रही हैं। सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि प्रदेश के सभी सरपंच अपने पंचायत में रहने वाले गरीब नागरिकों को हर संभव प्रयास कर रहे हैं और वर्तमान में सरपंचों के माध्यम से पंचायत में प्रस्ताव पास कर घुमंतू समाज को पट्टे देने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सरपंच संघ भी सहयोग कर रहा हैं।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि यह शिक्षा क्रांति जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी की प्रेरणा से शुरू किया गया है विगत दिनों में घुमंतु समाज के पंच पटेल भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी से शहरों में रह रहे कच्ची बस्तियों को यथास्थान पर पट्टे देने की मांग को लेकर मुलाकात करने पहुंचा था तब डॉक्टर जितेंद्र सोनी ने घुमंतू समाज की कच्ची बस्तियों में स्कूल नहीं जा रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं सड़कों पर भीख मांगने वाले घुमंतू समाज के बच्चों को एवं उनके माता-पिता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया था उनकी प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से जयपुर में लगभग 10 घुमंतू समाज की कच्ची बस्तियों में स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को उन्हें बस्ती के बीच में स्कूल का वातावरण उपलब्ध करा शिक्षित करने के कार्य को शुरू किया गया हैं।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के गुर्जर की थड़ी कच्ची बस्ती अध्यक्ष प्रेम कोली ने बताया कि यह शुरुआत हैं और हम जयपुर शहर की कच्ची बस्ती में रहने वाले शथ प्रतिशत बच्चों को स्कूल का वातावरण देकर मुख्य धारा से 1 वर्ष के अंदर जोड़ देंगे, भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के दलित उत्पीड़न उन्मूलन समिति के प्रदेश संयोजक राजेंद्र चंदोलिया ने बताया कि शिक्षा से दलित वर्ग में उत्पीड़न की घटनाएं कम होंगी, इस अवसर पर भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के संजीव बेनीवाल,रोड़ी देवी, कालीदेवी, कैलाश, छोगाराम, बंसी, राजू, अंतर्नाथ, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।