Tonk News : टोंक। जिला कलक्टर टोंक सौम्या झा के निर्देशानुसार कक्षा 10 के विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर सुधार एवं गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम प्राप्ति हेतु चलाई जा रही योजना के अंतर्गत सैकण्डरी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए स्तर मूल्यांकन योजना परीक्षा का आयोजन पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि कक्षा 10 के विद्यार्थियों का स्तर मूल्यांकन योजना परीक्षा के अन्तर्गत दिनांक 29.11.2024 को गणित एवं दिनांक 30.11.2024 को हिन्दी विषय की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। मूल्यांकन परीक्षा प्रभारी संजय व्यास,जयनारायण मीना ने बताया कि परीक्षा के परीणाम दो भागों में बांटे जाएगे।
समूह अ
75 प्रतिशत या उस से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
समूह ब
75 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
समूह ब के विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के साथ-साथ हिन्दी व गणित विषय की कक्षा 04 व 05 की वर्कबुक एवं सामान्य पुस्तक का अभ्यास कक्षा 05 के विषय अध्यापक (एल-1) द्वारा दिसम्बर एवं जनवरी माह के प्रथम 15 कार्यदिवस में करवाया जावेगा एवं विद्यार्थियों में हिन्दी पढने की दक्षता एवं गणित से संबंधित मूलभूत ज्ञान (संक्रियाज्ञान, जोड बाकी, गुणा, भाग) को विकसित करवाया जाये।
समूह अ के विद्यार्थियों जिन्होने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है उनका दिनांक 05.12. 2024 को कक्षा 08 लेवल का गणित विषय का प्रश्न पत्र से मूल्यांकन लिया जायेगा। दिनांक 06.12. 2024 को परिणाम तैयार कर 65 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन के साथ-साथ कक्षा 08 स्तर के गणित विषय का अभ्यास कक्षा 08 के विषय अध्यापक (वरिष्ठ अध्यापक) द्वारा दिसम्बर एवं जनवरी माह के प्रथम 15 कार्यदिवस में किया जायेगा।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena से मिली MLA Indra Meena, घबराई टोंक कलेक्टर, ये खास इंतजाम किया
कक्षा 10 के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा स्तर 5 (दिनांक 29.11.2024 एवं 30.11.2024 को होने वाले टेस्ट में 75 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी) के विद्यार्थियों का हिन्दी एवं गणित विषय का एवं कक्षा स्तर 8 (दिनांक 05.12.2024 को होने वाले टेस्ट में 65 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी) के विद्यार्थियों का गणित विषय का अभ्यास प्रार्थना समय एवं अन्य अतिरिक्त कालांशो में करवाया जायेगा। दिनांक 29.11.2024 एवं 30.11.2024 के टेस्ट में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा 05.12.2024 के टेस्ट में 65 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पीएआई ऐप (चैट बोट) की सहायता से या मॉडल प्रश्न पत्रों की सहायता से अभ्यास करवाया जायेगा।
माह जनवरी में कक्षा 10 का गणित विषय का सम्पूर्ण पाठ्यकम दोहरान करवाना एवं विद्यार्थियों की आवश्यकतानुसार उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। माह फरवरी में कक्षा 10 के समस्त विद्यार्थियों (सभी स्तर के) को एक बार पुनः सम्पूर्ण पाठयकम का दोहरान करवाना एवं मॉडल प्रश्न पत्रों की सहायता से अभ्यास करवाया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।